थाई स्लीट लॉन्ग स्कर्ट के साथ ब्लैक ब्रालेट पहन खूब इतराई Nia Sharma, चमकीली आंखों से खूब किए वार
निया शर्मा (Nia Sharma) इन दिनों भले ही किसी शो में नजर ना आ रही हों लेकिन खबरों में किस तरह रहा जाता है ये कोई निया से सीखे. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूं तो हर बार निया शर्मा कमाल ही करती हैं लेकिन इस बार तो उन्होंने कहर ही ढा दिया. क्योंकि इस बार वो नजर आई हैं ब्लैक ब्यूटी बनकर. और उन्हें देखकर हर कोई दंग है. (फोटो – सोशल मीडिया)
थाई स्लीट लॉन्ग स्कर्ट और ब्लैक ब्रालेट....भला निया को कोई देखकर मदहोश ना हो भी तो कैसे. उस पर उनका कातिलाना अंदाज. (फोटो – सोशल मीडिया)
अब जरा ऑल इन ब्लैक लुक में दिखीं निया शर्मा की आंखों को देखिए. जिससे वो जमकर वार कर रही हैं. शिमरी आंखों में उनका लुक सुपर से ऊपर लग रहा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब निया का ब्लैक लुक कहर बनकर टूटा हो बल्कि इससे पहले निया शॉर्ट ड्रेस में काफी खूबसूरत लग चुकी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
पिछली बार निया का ये अंदाज खूब वायरल हुआ था जिसने लोगों का चुरा लिया था चैन और दिल का करार. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -