Nia Sharma के फोटोशूट ने फिर मचाई हलचल, ब्लैक ड्रेस में इस बार ऐसा दिखा कातिलाना अंदाज़
यूं तो अक्सर निया अपने स्टाइल से सुर्खियों में बनी ही रहती है. लेकिन इस बार उन्होंने जो ब्लैक ड्रेस में फोटोशूट कराया है उसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. तेज़ी से उनकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनिया शर्मा का ब्लैक आफटफिट में ये नया फोटोशूट खूब वायरल हो रहा है. इस फोटोशूट की तस्वीरें निया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
निया ने साल 2017 में Twisted नाम की वेब सीरीज़ भी की है जो जियो सिनेमा पर रिलीज़ हुई थी. अपने काम के बलबूते निया कई अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं.
इन फोटो में निया झूले पर बैठी नज़र आ रही हैं. तो वहीं दूसरी फोटो में वो बेड पर पोज़ दे रही हैं. हमेशा की तरह निया इन तस्वीरों के जरिए भी लोगों के अपना दीवानी बना रही हैें.
इसके बाद वो जमाई राजा में दिखीं और रवि दूबे के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. इन दो सीरियल्स ने निया को घर घर में पहचान दिला दी. हालांकि निया धारावाहिकों में काफी सादगी भरे किरदारों को निभाती नज़र आई थी.
लेकिन असल जिंदगी में निया काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इस बात का सबूत है. निया ने खतरों के खिलाड़ी रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया था. आपको बता दें कि निया 2016 और 2017 में टॉप 50 Sexiest Asian Women लिस्ट में तीसरे और दूसरे नंबर पर रह चुकी हैं.
साल 2010 में निया ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस तरह इंडस्ट्री में उन्हें 10 साल पूरे हो चुके हैं. वो सबसे पहले काली - एक अग्निपरीक्षा सीरियल में नज़र आई थी. लेकिन उन्हें पहचान मिली ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ सीरियल से.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -