शीशे के महल जैसा है Nia Sharma का नया घर, मुंबई के इस आलीशान अपार्टमेंट के देखें अंदर के नज़ारे
छोटे पर्दे की एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) के लिए साल 2021 बेहद ख़ास है. असल में इस साल निया शर्मा ने अपने नए घर में प्रवेश किया है. निया पिछले महीने 13 सितंबर 2021 को नए घर में शिफ्ट हुई थीं. निया ने अपने इस आलीशान अपार्टमेंट की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जो कि काफी वायरल हुईं थीं. आपको बता दें कि निया शर्मा पिछले 11 सालों से ग्लैमर जगत में सक्रिय हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी सीरियल ‘काली- एक अग्निपरीक्षा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली निया शर्मा को सही मायनों में पहचान टीवी सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से मिली थी. नए घर के बारे में बात करते हुए निया ने इंटरव्यू में कहा कि, ‘नए घर में शिफ्ट होना फिजिकल चेंज से कहीं ज्यादा एक इमोशनल चेंज होता है’.
निया बताती हैं कि, ‘मैने अपना पुराना घर छोड़ दिया था क्योंकि आगे बढ़ने के लिए यह बेहद ज़रूरी है कि हम चीजों से डिटैच हों ना कि उन्हें पकड़कर बैठे रह जाएं’. एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि, ‘मुंबई में खुद का अपार्टमेंट लेना किसी चमत्कार से कम नहीं है, यह सपने के सच हो जाने जैसा है’.
निया यह भी बताती हैं कि यह घर उन्हें ग्लास हाउस जैसी फीलिंग देता है. आपको बता दें कि निया के घर में सफ़ेद रंग का इंटीरियर है और एक्ट्रेस के घर में ग्लास का बेहतरीन प्रयोग किया गया है. निया के बेडरूम से भी मुंबई शहर का बेहद दिलकश नजारा दिखाई देता है.
एक्ट्रेस को घर का सबसे फेवरेट स्पॉट कौन सा लगता है ? इसके बारे में जवाब देते हुए निया ने बताया कि, ‘मेरी बेडसाइड गिलास वॉल मेरा सबसे पसंदीद कोना है. यहां बैठकर मैं घंटों तक शहर का खूबसूरत नज़ारा देख सकती हूं, बस यहां हवा बहुत आती है जिसके चलते कई बार मेरे बाल बिगड़ जाते हैं लेकिन मुझे इससे कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ता’.
निया पिछले दिनों इस घर का गृह प्रवेश करने के चलते सुर्खियों में आई थीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में निया दो घूंट नाम के म्यूजिक वीडियो में दिखाई दी थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -