लाल छड़ी मैदान खड़ीः अपने Pet को गोद में उठाए बैंक पहुचीं Nikki Tamboli, लाल रंग के आउटफिट में दिखीं कमाल
बिग बॉस के बाद खतरों के खिलाड़ी 11 में धूम मचाने वालीं निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) गुरुवार को मुंबई में स्पॉट की गईं. जहां वो लाल रंग के आउटफिट में कमाल दिखीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनिक्की तंबोली आज बैंक पहुंची थीं जहां उन्हें पैपराजी ने स्पॉट किया. इस दौरान निक्की के हाथों में दिखा उनका क्यूट सा Pet.
वहीं फैंस ने इस दौरान निक्की के साथ फोटो खिंचवाने की रिक्वेस्ट की तो निक्की ने भी बड़े प्यार से उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं.
हाल ही में निक्की तंबोली को बिग बॉस ओटीटी वीकेंड का वार में देखा गया था जहां वो रुबीना दिलैक के साथ पहुंची थीं. इस दौरान भी उनका लुक काफी चर्चा में रहा. (फोटो – सोशल मीडिया)
निक्की स्टाइलिश तो हैं ही वहीं गुलाबी कट आउट ड्रेस में निक्की तंबोली बेहद खूबसूरत भी लगीं. बिग बॉस 14 में निक्की तंबोली ने खूब धूम मचाई थी और शो के शुरुआत से ही ऑडियंस की नजरें खुद पर टिका ली थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
बावजूद इसके वो इस सीजन को जीत नहीं सकी. घर में री एंट्री के बाद निक्की का खेल काफी बदला बदला दिखा था जिसका नेगेटिव असर हुआ और शो की विनर बनीं रुबीना दिलैक. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -