Photos: सोशल मीडिया सेंसेशन हैं Nirahua की हीरोइन Neelam Giri, कातिल निगाहों से करती हैं वार

नीलम गिरी को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सोशल मीडिया क्वीन कहा जाता है. ट्रेंडिंग तस्वीरें और वीडियोस शेयर कर नीलम काम वक़्त मेंकाफी नाम कमा चुकी हैं .
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कभी सादगी दिखाकर तो कभी अपनी झील सी निगाहों के जाल में फंसा कर नीलम लाखों दिलों को अपना दीवाना बना चुकी हैं .

केवल इंडियन ही नहीं नीलम तो वेस्टर्न लुक में भी बला की खूबसूरत लगती हैं.
नीलम क्रॉप टॉप की शौकीन हैं. उनके इंस्टा पर नजर डाली जाए तो उनकी हर दूसरी तस्वीर में आपको क्रॉप टॉप को लेकर उनका लगाव दिख जाएगा.
साड़ी पहन जब-जब नीलम ने अपनी पतली सी कमर लचकाई है चाहने वालों की चुटकी भर में निगाहें इनकी और खींची चली गई हैं.
इंस्टाग्राम पर रील बनाते हुए नीलम एक से बढ़कर एक एक्सप्रेशन देती नजर आती हैं.
यूं तो निरहुआ की हीरोइन पर हर रंग जंचता है, लेकिन लाल रंग में उनका निखार खिल उठता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -