एक्सप्लोरर
नीता अंबानी के पास है एक से एक बड़े नायाब हीरों के गहने, तस्वीरों में देखिए उनका ज्वैलरी कलेक्शन
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07003429/pjimage-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/20
![नीता अंबानी ने बेटे की शादी के मौके पर मांग बिंदी, हेवी ईयरिंग्स और 5 लेयर वाला नेकलेस पहा था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07003940/nita-ambani-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीता अंबानी ने बेटे की शादी के मौके पर मांग बिंदी, हेवी ईयरिंग्स और 5 लेयर वाला नेकलेस पहा था.
2/20
![नीता अंबानी का ये लुक बेटे आकाश की शादी का है. इस खास दिन के लिए नीता ने लाल रंग के आउटफिट्स को व्हाइट और ग्रीन एमरेल्ड ज्वैलरी से पूरा किया था. माना जाता है ये ज्वैलरी नीता के कलेक्शन की सबसे महंगी ज्वैलकी है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07003920/nita-ambani-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीता अंबानी का ये लुक बेटे आकाश की शादी का है. इस खास दिन के लिए नीता ने लाल रंग के आउटफिट्स को व्हाइट और ग्रीन एमरेल्ड ज्वैलरी से पूरा किया था. माना जाता है ये ज्वैलरी नीता के कलेक्शन की सबसे महंगी ज्वैलकी है.
3/20
![नीता अंबानी ने अपनी बेटी की डांडिया नाइट के लिए खूबसूरत लहंगे के साथ बेहद कीमती जूलरी को चुना थी. उन्होंने कुंदन, ग्रीन स्टोन, मोती और डायमंड वर्क वाला सेट पहना था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07003904/nita-ambani-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीता अंबानी ने अपनी बेटी की डांडिया नाइट के लिए खूबसूरत लहंगे के साथ बेहद कीमती जूलरी को चुना थी. उन्होंने कुंदन, ग्रीन स्टोन, मोती और डायमंड वर्क वाला सेट पहना था.
4/20
![नीता आंबानी को सजने संवारे का बेहद शौक है. और खुद को सजाने के लिए नीता अंबानी एक से एक नायाब हीरे से बने गहने पहनती हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07003849/nita-ambani-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीता आंबानी को सजने संवारे का बेहद शौक है. और खुद को सजाने के लिए नीता अंबानी एक से एक नायाब हीरे से बने गहने पहनती हैं.
5/20
![यहां तक की नीता किसी भी स्टार पार्टी या इवेंट में जाती है तो उनका लुक देखने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स भी काफी बेसब्र रहते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07003830/nita-ambani-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां तक की नीता किसी भी स्टार पार्टी या इवेंट में जाती है तो उनका लुक देखने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स भी काफी बेसब्र रहते हैं.
6/20
![नीता अंबानी को जूलरी को अपने आउटफिट के साथ मैच करना भी बहुत अच्छी तरह से आता है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07003816/nita-ambani-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीता अंबानी को जूलरी को अपने आउटफिट के साथ मैच करना भी बहुत अच्छी तरह से आता है.
7/20
![नीता का ये लुक भी खूब वायरल हुआ था. घर के फंक्शन में जब नीता ने बड़े बड़े हीरों से जड़े गहने पहने को हर किसी की नजरे नीता के ग्लो और खूबसूरती पर ही ठहर गई थीं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07003758/nita-ambani-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीता का ये लुक भी खूब वायरल हुआ था. घर के फंक्शन में जब नीता ने बड़े बड़े हीरों से जड़े गहने पहने को हर किसी की नजरे नीता के ग्लो और खूबसूरती पर ही ठहर गई थीं.
8/20
![गहनों में नीता को सबसे ज्यादा नथ और मांग टीका पसंद है. इसके साथ ही नीता अंबानी हाथों में भी हमेशा महंगे और नायाब बड़े पहने दिखाई देती हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07003742/nita-ambani-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गहनों में नीता को सबसे ज्यादा नथ और मांग टीका पसंद है. इसके साथ ही नीता अंबानी हाथों में भी हमेशा महंगे और नायाब बड़े पहने दिखाई देती हैं.
9/20
![वहीं नीता के और हीरों की ज्वैलरी केल्केशन पर नजर डाले तो एक भी देखने को मिलता है. इस दौरान नीता ने गले में नहीं पहना था जिसके कारण उनका चेहरा और हाथ काफी हाईलाइट हो रहे थे. तस्वीर में नजर आ रहे सभी कीमती हीरों से बने हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07003727/nita-ambani-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं नीता के और हीरों की ज्वैलरी केल्केशन पर नजर डाले तो एक भी देखने को मिलता है. इस दौरान नीता ने गले में नहीं पहना था जिसके कारण उनका चेहरा और हाथ काफी हाईलाइट हो रहे थे. तस्वीर में नजर आ रहे सभी कीमती हीरों से बने हैं.
10/20
![नीता ने इल लुक में मांग टीके से लेकर नथ और हाथों तक सभी में हीरों से बने गहने पहने हुए हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07003712/nita-ambani-10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीता ने इल लुक में मांग टीके से लेकर नथ और हाथों तक सभी में हीरों से बने गहने पहने हुए हैं.
11/20
![नीता अंबानी ने प्रियंका चोपड़ा की संगीत सेरेमनी में बहुत ही खूबसूरत कुंदन हार पहना था. वे बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के संगीत कार्यक्रम में उदयपुर गई थीं. वहां पर उन्होंने बेहद खूबसूरत लहरिया स्टाइल लहंगे के साथ कुंदन का नेकलेस और ईयरिंग्स पहने थे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07003657/nita-ambani-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीता अंबानी ने प्रियंका चोपड़ा की संगीत सेरेमनी में बहुत ही खूबसूरत कुंदन हार पहना था. वे बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के संगीत कार्यक्रम में उदयपुर गई थीं. वहां पर उन्होंने बेहद खूबसूरत लहरिया स्टाइल लहंगे के साथ कुंदन का नेकलेस और ईयरिंग्स पहने थे.
12/20
![नीता के ज्वैलरी कलेक्शन में एक ये बेशकीमती सेट भी शामिल है. इस हैवी नेकलेस के साथ कानों में काफी बड़े और खूबसूरत ईयरपीस को डिजाइन किया गया है. शायर ही किसी दूसरी महिला के पास गहनों की ऐसी वैरायटी देखने को मिले.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07003641/nita-ambani-12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीता के ज्वैलरी कलेक्शन में एक ये बेशकीमती सेट भी शामिल है. इस हैवी नेकलेस के साथ कानों में काफी बड़े और खूबसूरत ईयरपीस को डिजाइन किया गया है. शायर ही किसी दूसरी महिला के पास गहनों की ऐसी वैरायटी देखने को मिले.
13/20
![वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल नीता हर लुक के साथ अपनी बेशकीमती गहने पहनती हैं. इस तस्वीर में आप नीता को वन पीस ड्रेस के साथ ग्रीन एमरेल्ड का सेट पहने देख सकते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07003627/nita-ambani-13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल नीता हर लुक के साथ अपनी बेशकीमती गहने पहनती हैं. इस तस्वीर में आप नीता को वन पीस ड्रेस के साथ ग्रीन एमरेल्ड का सेट पहने देख सकते हैं.
14/20
![वहीं नीता बेहद खूबसूरत अंदाज में अपनी ज्वैलरी फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं. इस तस्वीर में आप नीता को उनकी हीरे की अंगूठी दिखाते देख सकते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07003610/nita-ambani-14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं नीता बेहद खूबसूरत अंदाज में अपनी ज्वैलरी फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं. इस तस्वीर में आप नीता को उनकी हीरे की अंगूठी दिखाते देख सकते हैं.
15/20
![इस तस्वीर में आप नीता के गले में बड़े बड़े हीरों और असली कुंदन का हार देख सकते हैं. ये सभी हीरे और कुंदन सोने में जड़े हुए हैं. इस लुक के साथ नीता ने बड़े ईयर पीस और हाथों में कड़ो और अंगूठी के साथ पूरा किया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07003551/nita-ambani-15.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तस्वीर में आप नीता के गले में बड़े बड़े हीरों और असली कुंदन का हार देख सकते हैं. ये सभी हीरे और कुंदन सोने में जड़े हुए हैं. इस लुक के साथ नीता ने बड़े ईयर पीस और हाथों में कड़ो और अंगूठी के साथ पूरा किया था.
16/20
![नीता अंबानी को ज्वैलरी के साथ साथ डिजाइनर आउटफिट्स का भी बेहद शौक है. वहीं नीता के ज्वैलरी कलेक्शन पर नजर डाले तो साफ है कि उन्हें गोल्ड से ज्यादा डायमंड और प्लेटीनम पसंद है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07003533/nita-ambani-16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीता अंबानी को ज्वैलरी के साथ साथ डिजाइनर आउटफिट्स का भी बेहद शौक है. वहीं नीता के ज्वैलरी कलेक्शन पर नजर डाले तो साफ है कि उन्हें गोल्ड से ज्यादा डायमंड और प्लेटीनम पसंद है.
17/20
![नीता अंबानी अक्सर ही अपने लुक्स और ज्वैलरी के साथ एक्सपेरीमेंट करती दिखाई देती हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07003521/nita-ambani-17.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीता अंबानी अक्सर ही अपने लुक्स और ज्वैलरी के साथ एक्सपेरीमेंट करती दिखाई देती हैं.
18/20
![इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि नीता ने रेड साड़ी के साथ हरे हीरों के गहनों को टीम अप किया था. इसके साथ ही नीता इस दौरान अपनी बड़े से हीरे की अंगूठी भी फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07003500/nita-ambani-18.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि नीता ने रेड साड़ी के साथ हरे हीरों के गहनों को टीम अप किया था. इसके साथ ही नीता इस दौरान अपनी बड़े से हीरे की अंगूठी भी फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं.
19/20
![आज हम आपके लिए नीता अंबानी के ज्वैलरी कलेक्शन से कुछ बेशकीमती ऐसी ज्वैलरी दिखाने रहे हैं जो शायद की देश में उनके अलावा किसी के पास हो.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07003442/nita-ambani-19.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज हम आपके लिए नीता अंबानी के ज्वैलरी कलेक्शन से कुछ बेशकीमती ऐसी ज्वैलरी दिखाने रहे हैं जो शायद की देश में उनके अलावा किसी के पास हो.
20/20
![देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी खुद भी बिजनेस की दुनिया का जाना माना नाम है. बिजनेस के साथ साथ नीता अपने फैशन स्टेटमेंट और लाइफस्टाइल को लेकर खासा चर्चाओं में रहती हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07003429/pjimage-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी खुद भी बिजनेस की दुनिया का जाना माना नाम है. बिजनेस के साथ साथ नीता अपने फैशन स्टेटमेंट और लाइफस्टाइल को लेकर खासा चर्चाओं में रहती हैं.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)