Janmashtami 2022: इन एक्टर्स को कृष्ण की भूमिका निभाकर मिली पॉपुलैरिटी, लिस्ट में देख हैरान रह जाएंगे आप
2018 में प्रसारित होने वाले शो राधाकृष्ण में सुमेध मुद्नलकर श्री कृष्ण की भूमिका में नजर आए थे. इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजेश श्रृंगापपुरे 2004 में प्रसारित होने वाले शो सारथी में कृष्ण की भूमिका में नजर आए थे. इस शो में वर्तमान दुनिया को महाभारत काल से जोड़ कर दिखाया गया था. दर्शकों ने शो का काफी पसंद किया था.
बीआर चोपड़ा की क्लासिक टेलीविजन सीरिज महाभारत जो 1998 में प्रसारित हुई थी. इस शो में नितीश भारद्वाज ने श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई थी. महज 23 साल की उम्र में कृष्ण के कैरेक्टर को प्ले कर नीतिश रातों-रात स्टार बन गए थे.
श्री कृष्णा जो 1993 में प्रसारित होता था. इस धारावाहिक का निर्माण रामानंद सागर ने किया था. स्वप्निल जोशी ने इस शो में कृष्ण के किशोरावस्था की भूमिका निभाई थी. बाद में सर्वदमन बनर्जी शो में नजर आए थे.
कहानी हमारे महाभारत की जो 2008 में प्रसारित हुई थी. बालाजी टेलिफिल्मस्स के जरिए इसका निर्माण किया गया था. मृणाल जैन ने इस शो में श्री कृष्ण की भूमिका निभाई थी.
2013 में प्रसारित हुए शो महाभारत में सौरभ राज जैन श्री कृष्ण की भूमिका में नजर आए थे. दर्शकों ने शो को काफी पसंद किया था. इस शो के जरिए सौरभ को खूब पहचान मिली थी.
सौरभ पांडे ने 2015 में प्रसारित होने वाले शो सूर्यपुत्र कर्ण में श्री कृष्ण की भूमिका निभाई थी. हालांकि शो में प्रमुखता से श्रीकृष्ण की कहानी को नहीं परोसा गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -