भारत आने के बाद वो हां की इंडस्ट्री से जुड़ती चली गई. उन्होंने हिंदी के अलावा तेलुगु व मलयालम फिल्मों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. बॉलीवुड में उनका डेब्यू ‘रोअर- टाइगर्स ऑफ सुदरबन’ फिल्म से हुआ था.
2/7
नोरा फतेही का जन्म कनाडा में हुआ और वो मूल रूप से कैनेडियन मॉडल व अभिनेत्री हैं. नोरा का भारत से भी रिश्ता है, दरअसल नोरा की मां भारतीय मूल की हैं.
3/7
इन दिनों नोरा फतेही का 'नाच मेरी रानी' गाना ज़बरदस्त धूम मचा रहा है. गुरु रंधावा का ये गाना रिलीज़ के बाद से ही यू ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बन गया है. दो हफ्तों के भीतर इस गाने को 95 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं और इसी से इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. ये पहला मौका है जब गुरु रंधावा और नोरा एक साथ किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आए हैं. .
4/7
लेकिन इंडिया में उन्हें असल पहचान मिली बिग बॉस से. साल 2015 में वो बिग बॉस के नौवे सीज़न में नज़र आई थीं. बिग बॉस में वो तकरीबन 3 हफ्तों तक रहीं और फिर घर से बाहर हो गई. इसके तुरंत बाद उन्होंने एक और रिएलिटी शो झलक दिखला जा में हिस्सा लिया.
5/7
नोरा ने अपनी स्कूली शिक्षा Westview Centennial Secondary School, टोरंटो से पूरी की और फिर वहीं की York University में एडमिशन लिया। हालांकि, उन्होंने अपनी पढ़ाई डिग्री पूरी करने से पहले ही छोड़ दी. कॉलेज छोड़ने के बाद, उन्होंने एक ऑरेंज मॉडल मैनेजमेंट नाम की टैलेंट एजेंसी के साथ मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. इसी कंपनी के एक असाइनमेंट के लिए वो भारत आई थीं.
6/7
सबसे ज्यादा लोकप्रियता उन्हें जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते के गाने ‘दिलबर’ से मिली. इसके अलावा वो ‘ओ साकी साकी’, ‘आओ कभी हवेली पे’, ‘गरमी’, ‘बेबी मरवा के मानेगी’, ‘बड़ा पछताओगे’ जैसी धमाकेदार डांसिंग वीडियोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं. और यही कारण है कि नोरा आज हर युवा के दिल पर राज़ कर रही हैं.
7/7
इन दोनों रिएलिटी शोज़ के अलावा नोरा अपने डांसिंग स्टाइल व शानदार आइटम सॉन्ग की बदौलत इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी है. उन्होंने बाहुबली व किक 2 में बेहतरीन डांस नंबर दिए हैं.