3 लाख रुपये का बैग तो 50 हजार की सैंडल, Nora Fatehi के फैशन कलेक्शन में शामिल है ये Expensive Stuff
हाल ही में नोरा एक कलरफुल ड्रेस में नजर आईं और इसके लिए उन्होंने सुर्खियां भी खूब बंटोरी. वैसे अगर इस आउटफिट की कीमत की बात करें तो ये तकरीबन 2.5 लाख का आउटफिट है. (Photo Credit- Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस शॉर्ट मल्टीकलर्ड आउटफिट के साथ नोरा ने ब्लैक पेंसिल हील बेली कैरी की थी और इसकी कीमत की बात करें तो ये करीब 73 हजार रुपये की है. (Photo Credit- Instagram)
नोरा फतेही की इस ब्लैक वेलवेट थाई हाई स्लीट ड्रेस ने भी खूब तारीफें लूटी थीं. नोरा के इस आउटफिट की कीमत 1 लाख 9 हजार रुपये के लगभग बताई जाती है.
बिग बॉस 14 के फिनाले में नोरा ने साड़ी में कहर ढाया था. ये एक डिजाइनर साड़ी थी, जिसे काफी डिफरेंट तरीके से नोरा ने कैरी किया था. पेस्टल पिंक कलर की इस साड़ी की कीमत तकरीबन 70 हजार रुपये है. (Photo Credit- Instagram)
इस आउटफिट की कीमत 3 लाख रुपये है. वहीं जरा नजर डालिए नोरा के बेली पर जो इनकी फेवरेट हैं. कई ड्रेसेज के साथ वो इन्हें पहने हुए स्पॉट होती हैं. अगर आपको भी ये पसंद है तो इसके लिए आपको 50 हजार रुपये तक खर्च करने होंगे. (Photo Credit- Instagram)
नोरा फतेही को लॉन्ग मिडी कैरी करना काफी पसंद है. और इस समर ये स्टाइल आप भी ट्राई कर सकते हैं. वैसे अगर आप नोरा की इस ड्रेस की कीमत जानना चाहते हैं और ऐसा ही कुछ खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए अच्छी खासी रकम खर्च करनी होगी. (Photo Credit- Instagram)
नोरा जब भी घर से निकलती हैं तो लोग उन्हे देखते रह जाते हैं. ऐसा कोई मौका नहीं जब उनके हेयर स्टाइल से लेकर फुटवियर तक की चर्चा खूब होती है. (Photo Credit- Instagram)
वैसे आपको बता दें कि नोरा के स्टाइलिंग कलेक्शन में काफी महंगी चीजें मौजूद होती हैं. चाहे बात 3 लाख रुपये के बैग की कर लीजिए या फिर 50 हजार रुपये की सैंडिल की. (Photo Credit- Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -