कनाडा से जब भारत के लिए पकड़ी फ्लाइट तो Nora Fatehi की जेब में थे बस 5 हज़ार रुपए, आसान नहीं थी कामयाबी की राह
नोरा फतेही का नाम जैसे ही सुनाई देता है तो दमदार डांस के साथ साथ आंखों के सामने आ जाता है एक ऐसी खूबसूरत लड़की का चेहरा जो जो भले ही विदेशी हो लेकिन दिल से हिंदुस्तानी है. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले कुछ सालों में जो एक नाम खूब चमका है वो है नोरा फतेही का जिन्होंने फिल्मों से लेकर वीडियो सॉन्ग तक में खूब धूम मचाई है. एक बेहतरीन डांसर और एक्टर बनने का सपना लेकर नोरा भारत आई थीं और आज वो उस सपने को पूरा करने के काफी करीब पहुंच चुकी हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
लेकिन नोरा का ये सफर आसान नहीं था. कनाडा से लेकर भारत आने तक और फिर इसके आगे भी नोरा ने काफी कांटों भरा रास्ता पार किया है. (फोटो - सोशल मीडिया)
नोरा को सबसे पहले जिस पड़ाव को पार करना था वो था अपने परिवार को मनाना. उनका परिवार उनके डांस औ एक्टिंग के सपने के हमेशा ही खिलाफ रहा. नोरा के माता- पिता नहीं चाहते थे कि वो कभी भी डांसर या एक्टर बने.(फोटो - सोशल मीडिया)
नोरा ने जैसे तैसे उन्हें मनाया तो भारत की फ्लाइट पकड़ ली लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जब वो कनाडा से भारत के लिए निकलीं तो उनकी जेब में केवल 5 हज़ार रुपए थे. और सामने एक लंबा सफर था. (फोटो - सोशल मीडिया)
भारत में नोरा किसी को जानती नहीं थीं लिहाज़ा उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा. उन्हें जहां भी किसी भी ऑडिशन के बारे में पता चलता वो चली जातीं, घंटों लाइनों में लगतीं और जब उनका नंबर आता तो हिंदी न आने को लेकर उनका मज़ाक उड़ाया जाता या फिर उन्हें खरी खोटी सुनाई जाती. (फोटो - सोशल मीडिया)
खैर, नोरा ने सब कुछ कहा और धीरे धीरे ही सही अपनी मंजिल की तरफ बढ़ती गईं. आज नोरा कामयाबी के कई सीढ़ियां चढ़ चुकी हैं तो कुछ अभी चढ़नी बाकी हैं, और उनके जुनून को देखकर लगता है कि वो अपने हर सपने को पूरा जरूर करेंगीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -