बदन पे सितारे लपेटे हुए: Shimmery गाउन की दीवानी हैं Nora Fatehi, पहनकर खूब फ्लॉन्ट करती हैं परफेक्ट फिगर
नोरा फतेही यानि खूबसूरती का जीता जागता दूसरा नाम. नोरा कहीं भी जाएं इनके डांस के चर्चे तो होते ही हैं लेकिन उससे भी ज्यादा ये अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जरूर धड़का देती हैं. (Photo Credit - instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखासतौर से नोरा की ड्रेसिंग स्टाइल के क्या कहने. यूं तो नोरा हर तरह के आउटफिट पहनना पसंद करती हैं चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न लेकिन इनकी असल खूबसूरती जो गाउन में उभरकर आती है वो और कहां. (Photo Credit - instagram)
यही कारण है कि नोरा शिमरी गाउन पहनना काफी पसंद करती हैं. कई मौकों पर उन्हें इन गाउन्स में देखा गया है और यकीन मानिए इस आउटफिट में नोरा बला की खूबसूरत दिखती हैं. (Photo Credit - instagram)
खासतौर से नोरा फतेही का ये लाल गाउन. जिसमें वो अपना परफेक्ट फिगर खूब फ्लॉन्ट कर रही हैं. लाल रंग नोरा का फेवरेट हैं और जब जब वो इस कलर में नज़र आती हैं तो कहर ही ढाती हैं. (Photo Credit - instagram)
हाल ही में नोरा डांस दीवाने के सेट पर पहुंची थीं और यहां भी वो सिल्वर कलर के शिमरी गाउन में ही नज़र आई थीं. नोरा का ये लुक इन दिनों खूब छाया हुआ है. (Photo Credit - instagram)
वहीं इससे पहले भी नोरा सिल्वर शिमरी गाउन में नज़र आ चुकी हैं. मैचिंग हाई हील्स के साथ थाई स्लीट ये गाउन भी नोरा पर खूब जचा था. (Photo Credit - instagram)
नोरा के इस फिल्मफेयर गाउन पर तो नज़र डालिए. बेहद ही अलग तरह का ये गाउन नोरा को बेस्ट लुक में से एक है. हाल ही में नोरा ने फिल्मफेयर में अपनी परफॉर्मेंस के अलावा इस लुक से भी खूब जादू चलाया था. (Photo Credit - instagram)
नए साल के मौके पर नोरा कुछ इस अंदाज़ में नज़र आई थीं. इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग ही लगा दी थी. इस शिमरी नेट गाउन में नोरा किसी जलपरी से कम नहीं लग रहीं. (Photo Credit - instagram)
अब इस ऑफ शॉल्डर लुक के बारे में हम क्या कहें. ऑफ शॉल्डर के साथ साथ थाई स्लीट डिज़ाइनर ये गाउन कई वजहों से खास है. और नोरा पर खूब जंच रहा है. (Photo Credit - instagram)
नोरा शुरुआत से ही गाउन की दीवानी रही हैं. ये तस्वीर काफी पुरानी हैं और इसमें वो ब्लैक शिमरी गाउन मे नज़र आ रही हैं. (Photo Credit - instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -