गर्व से उठा सिर, नवाबी चाल...Nora Fatehi के जलवे हैं हज़ार!
नोरा फतेही खूबसूरती की मलिका है, और इसमें कोई दो राय नहीं है. उस पर उनका अंदाज उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. इस बात को सही साबित करती है ये तस्वीर. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगर्व से उठा सिर, नवाबी चाल....नोरा फतेही के जलवे वाकई हैं हजार. नोरा फतेही ने हाल ही में ये तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत रेड थाई स्लीट ड्रेस में नजर आ रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
तस्वीर तो खास है ही लेकिन इस तस्वीर के साथ लिखा गया कैप्शन और भी जबरदस्त है. इसमें नोरा लिखती हैं – “और वो मेरे नाम पर कीचड़ उछालते गए, लेकिन वो कीचड़ मिट्टी बना जिसमें मुझे बढ़ने में मदद मिली.” (फोटो – सोशल मीडिया)
यानि इस तस्वीर और कैप्शन के जरिए नोरा फतेही ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दे दिया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
कभी 5 हजार रुपए लेकर भारत आईं नोरा फतेही आज करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं. बॉलीवुड में उनका नाम है और वो इंडस्ट्री की बेहतरीन डांसर मानी जाती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
आज नोरा फतेही केवल डांन्सिंग तक ही सीमित नहीं है बल्कि अब वो एक्टिंग में भी खूब नाम कमा रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -