एक्सप्लोरर
Nora Fatehi ने खुद को बताया ‘ज़हर’, अंदाज देख फिर लोगों की अटकी सांसे, आप भी दिल थाम के देखें तस्वीरें

नोरा फतेही (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

उफ्फ! नोरा फतेही की हम कितनी तारीफ करें. हर बार कुछ ऐसा कर जाती हैं कि उनका अंदाज और अंदाज़ ए बयां चर्चा में आ जाता है. एक बार फिर नोरा खूब लूट रही हैं सुर्खियां. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/6

नोरा इस बार सिल्वर मैटेलिक लुक में ऐसी छा रही हैं कि देखने वालों की अटक रही हैं सांसे. उस पर नोरा की अदा का क्या कहना. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/6

नोरा गाउन की दीवानी हैं और गाउन के साथ अक्सर वो एक्सपेरीमेंट करती रहती हैं. एक बार वो फिर बॉडीकॉन गाउन में काफी खूबसूरत लग रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/6

वैसे ये कोई पहला मौका नहीं जब नोरा का लुक यूं चर्चा में आया हो. इससे पहले भी नोरा कई बार अपने लुक से लोगों को हैरान कर चुकी हैं. कैनडा की रहने वालीं नोरा ने कुछ सालों में अपने स्टाइल पर खूब काम किया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/6

चाहे गाउन हो या फिर कोई और वेस्टर्न आउटफिट नोरा हर ड्रेस को इतने स्टाइल से कैरी करती हैं कि देखने वाले बस एकटक उन्हें देखते ही रह जाते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/6

सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं नोरा पर इंडियल ड्रेस भी खूब फबती हैं और नोरा साड़ी हो या फिर सूट नोरा हर रंग में ढल जाती है और खूब जचती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 01 Nov 2021 07:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
ऐस्ट्रो
बॉलीवुड
Advertisement
