एक्सप्लोरर
कातिल नैनों वाली कौन है ये पर्दानशीं जिसकी खूबसूरती चांद को भी कर रही है हैरान!

नोरा फतेही (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

कहते हैं जो बात सादगी में है वो कहीं नहीं....और ये तस्वीर इस बात को और भी पुख्ता कर रही है. सादगी से भरा हुस्न, कजरारी आंखे और उस पर ये पर्दा. भला देखने वाला कैसे खुद को संभाले.
2/6

नोरा फतेही में कायनात भर की सुंदरता समाई है और इस बात में कोई दो राय नहीं. हर बार अपनी खूबसूरती से वो चार चांद लगा देती हैं. और इस बार तो उन्होंने कहर ही ढा दिया है.
3/6

काले लिबास में संग-ए-मरमर सी खूबसूरती लिए नोरा फतेही आंखों से जादू कर रही हैं. और हर कोई उनकी अदाओं से घायल हो रहा है. और नोरा है कि अपने हर सितम से बेखबर हैं.
4/6

नोरा फतेही की जब भी कोई तस्वीर सामने आती है तो लोग खुद ब खुद दिल थामकर बैठ जाते हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि अब नोरा के आला हुस्न के वार से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है.
5/6

कहते हैं अदाएं कुदरती होती हैं और कुदरत ने नोरा को इस नेमत से खूब बख्शा है. नोरा की अदाएं सीधे दिलों पर वार करती हैं.
6/6

हम तो आपको यही सलाह देंगे कि इतनी बेपनाह खूबसूरती देखनी है तो दिल थाम कर देखिए....क्योंकि इस मर्ज का फिर कोई इलाज नहीं.
Published at : 03 Dec 2021 10:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
ऐस्ट्रो
बॉलीवुड
Advertisement
