जब करियर के शुरुआती दौर में Nora Fatehi को ऑडिशन में झेलनी पड़ी थी प्रताड़ना, बोलीं-'लोग मुझपर ऐसे हंसते थे जैसे मैं सर्कस से हूं'
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बेहतरीन डांसर के रूप में अपनी पहचान बना चुकीं नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने इस मुकाम तक पहुंचने में तगड़ी मेहनत की है. उन्होंने बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए दिन रात एक कर दिए और तब जाकर ये सफलता हाथ लगी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनोरा ने एक ऐसा भी दौर देखा है जब उन्हें सक्सेस पाने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़े थे और इस सफर में कई लोगों ने उनका हौसला गिराने की भी कोशिश की थी. एक इंटरव्यू में नोरा ने इस बात का खुलासा खुद किया था.
नोरा ने कहा था कि जब वो कनाडा से मुंबई आई थीं और काम ढूंढने के लिए कई ऑडिशन देने जाती रहती थीं तो हिंदी ना आने की वजह से लोग उनका जमकर मज़ाक उड़ाते रहते थे. नोरा ने कहा था कि शुरुआत में ऑडिशन उनके लिए बेहद दुखदाई साबित हुए थे.
नोरा बोलीं थीं, मैं मेंटली इतने खराब व्यवहार के लिए तैयार नहीं थी और अपना मज़ाक बनवा बैठी थीं. लोग ना केवल मेरे मुंह पर हंसते थे बल्कि ऐसे ट्रीट करते थे जैसे कि मैं कोई सर्कस से हूं. नोरा ने कहा था, ऑडिशन देने के बाद मैं घर जाकर खूब रोती थी. एक बार एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे ऑडिशन पर बुलाकर मेरी जमकर बेइज्जती की थी जिसके बाद मैं घर आकर खूब रोई थी. उस कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझसे कहा था कि जहां से आई हो, वापस चली जाओ, यहां तुम्हारा कोई काम नहीं है.
नोरा ने हार नहीं मानी और काफी संघर्ष के बाद आखिरकार उन्हें फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया. नोरा ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपना सफर शुरू किया. इसके बाद वह बिग बॉस 9 में आने के बाद चमक गईं. उन्हें नोटिस किया जाने लगा और यहीं से उनकी किस्मत पलटी.
बिग बॉस के बाद नोरा को फिल्म बाहुबली में आइटम नंबर करने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने मुझे पीछे मुड़कर नहीं देखा. साकी-साकी, दिलबर-दिलबर, कमरिया जैसे गाने बेहद हिट रहे और नोरा का सितारा बुलंदी पर जा पहुंचा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -