डिजाइनर छतरी के नीचे दो लाख का पर्स लिए टीशर्ट को फोल्ड कर कहां निकलीं Nora Fatehi?
मुंबई की बारिश ने इन दिनों लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. आलम ये है कि बारिश में सड़कों पर गाड़ी चलाना मुहाल है. इसलिए अब मायानगरी के स्टार्स ने दूसरे रास्ते अख्तियार कर लिए है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलाखों की गाड़ी छोड़ नोरा फतेही अब समुद्री वाहनों से सफर करतीं नजर आ रही हैं. काफी समय से उन्हें जेटी पर आते जाते देखा गया है. आज नोरा को वर्सोवा जेटी के पास स्पॉट किया गया है.
इस दौरान नोरा फतेही का स्टाइल देखने लायक था. डिजाइनर छतरी, ब्लू डेनिम, व्हाइट नॉटेड टीशर्ट और दो लाख का बैग लिए नोरा फतेही को देख लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं.
जेटी से उतरकर नोरा ने रेनकोट पहना और बाइक पर बैठकर फुर्र से निकल गईं. जल्द ही नोरा डांस दीवाने 3 में एक बार फिर नजर आने वाली हैं. जिसकी शूटिंग में इन दिनों वो बिज़ी हैं.
कुछ समय से नोरा फतेही का यही रूटीन चल रहा है. वो जेटी से आती हैं और बाइक पर सवार होकर शूटिंग लोकेशन पर पहुंचती हैं. बीते रोज़ नोरा फतेही पिंक साड़ी में स्पॉट हुई थीं.
इस पिंक साड़ी में वो काफी खूबसूरत तो लग रही थीं लेकिन फिर भी उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. नोरा जिस तरह से साड़ी में चल रही थीं वो उसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लगे. (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -