Nora Fatehi में पिछले कुछ सालों में आया है जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, देखें फोटोज़
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि जैसे-जैसे समय बीतता है हर एक में परिवर्तन देखने को मिलता है. इसमें हमारे सेलेब्स भी इस से दूर नहीं हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही एक ऐसी दीवा हैं जिन्होंने लगातार कड़ी मेहनत और साथ ही अपने मेकओवर पर भी काफी मेहनत की. आज नोरा अपने फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. एक्ट्रेस बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में आईं और आज वो इंडस्ट्री के सबसे फेमस सितारों में से एक हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनोरा फतेही कनाडा में पैदा हुई और वहीं पली-बढ़ी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 से की थी. लेकिन जब वो इंडस्ट्री में आई थी और अब जैसे दिखाई देती हैं उन में काफी बदलाव आ गए हैं. नोरा आज फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्मों में अपने बेहतरीन आइटम सॉन्ग दे चुकी हैं. साथ ही नोरा बिग बॉस सीजन 9 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेती दिखाई दे चुकी हैं.
बिग बॉस ने उन्हें देश और टीवी जगत में एक लोकप्रिय चेहरा बना दिया. उन्होंने 2016 में एली गोनी के साथ डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी भाग लिया था. नोरा वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभु देवा के साथ साल 2020 में आई डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी में भी दिखाई दे चुकी हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार सितंबर में रिलीज हुई भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में दिखाई दी हैं. ये फिल्म अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित थी. इस फिल्म में अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई और फिल्म में उनके अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर, अम्मी विर्क, प्रणिता सुभाष और इहाना ढिल्लन भी शामिल थे.
नोरा आने वाली फिल्म सत्यमेव जयते 2 में दिखाई देंगी. फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया जिसका निर्माण टी-सीरीज द्वारा किया गया है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, दिव्या खोसला कुमार, राजीव पिल्लई और अनूप सोनी के साथ दोहरी भूमिका में होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -