तस्वीरों में देख सकते हैं कि आज नोरा ने इसी आउटफिट के साथ लॉन्ग ब्लैक पेंसिल हील्स बैली और साइड बैग कैरी किया तो वहीं पिछली बार जब वो इसी ड्रेस में नज़र आई थीं तो उन्होंने ब्लैक फ्लैट स्लीपर्स और Large Hand Bag कैरी किया था.
2/6
आज भी नोरा फतेही का ऐसा शानदार स्टाइल दिखा. वो ब्लू डेनिम और लाइट ग्रे स्लीवलेस टॉप में नज़र आईं. ऊपर से खुले बाल. उफ! देखते ही बोलती बंद हो गई लेकिन हमारे कैमरों ने कुछ पकड़ लिया.
3/6
वो ये कि नोरा ने थोड़ा सा फेरबदल कर अपनी ड्रेस रिपीट की है. जी हां...इससे पहले पिछले महीने ही वो इसी ड्रेस में स्पॉट की गई थीं. सेम जींस सेम टॉप. वो भी एयरपोर्ट पर. बस फर्क था तो बैग और सैंडल्स का.
4/6
ये फोटोज़ एयरपोर्ट की थीं. जो 20 दिसंबर को ली गई थीं. हालांकि दोनों ही बार हेयरस्टाइल सेम ही दिखा. हाल ही में नोरा फतेही करीना कपूर के चैट शो ‘व्हाट विमेन वांट’ में पहुंची थीं. जहां उन्होंने अपने स्ट्रगल के दौर का एक किस्सा बयां किया.
5/6
नोरा ने बताया कि किस तरह एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया था. और घर बुलाकर उन्हें प्रतिभाहीन करार दे दिया था. तब नोरा ने ये इंडस्ट्री ही छोड़ने का मन बना लिया था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. आज नोरा इंडिया में ही नहीं विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं.
6/6
नोरा फतेही(Nora Fatehi) केवल अपनी खूबसूरती, शानदार डांस के लिए ही नहीं जानी जातीं बल्कि बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस भी उनकी पहचान है. वो जब जब घर से निकलती हैं तो खूब लगती हैं. और कैमरे खुद ब खुद उन पर आकर टिक जाते हैं.