Nora Fatehi Cheetah Look: चीता बन किसका शिकार करने निकलीं Nora Fatehi, पहने ऐसे कपड़े कि देख कर सब छुप गए
फैशन के मामले में नोरा फतेही ट्रेंड सेटर हैं. वो घर से निकलें और उनके स्टाइल के चर्चे न हो. ऐसा शायद ही कभी हुआ हो. वहीं अब नई तस्वीरें शेयर कर नोरा फतेही फिर से चर्चा में हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचीता प्रिंट स्विम कॉस्ट्यूम, लॉन्ग गोल्डन ईयरिंग, लंबी बिखरी जुल्फें....नोरा की ये अदाएं जानलेवा हैं और सबसे ज्यादा चर्चे हो रहे हैं उनके आउटफिट के. (फोटो – सोशल मीडिया)
आखिर चीता स्टाइल में किसका शिकार करने निकली हैं नोरा फतेही? जैसे ही नोरा फतेही ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की वैसे ही उनका ये अंदाज वायरल हो गया. और देखने वाले बस देखते ही रह गए. (फोटो – सोशल मीडिया)
वैसे काफी समय तक सोशल मीडिया से दूरी बनाने के बाद नोरा फतेही अब फिर से सोशल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हो गई हैं. बीते दिनों नोरा कुछ इस अंदाज में दिखी थीं. ऑफ शॉल्डर महरून बॉडीकॉन ड्रेस में नोरा क्या खूब लगी थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
वही इससे पहले नोरा फतेही शिमरी लाइट शेड ड्रेस में भी खूब पोज़ देती दिखी थीं. खास बात ये थी कि इन तस्वीरों में नोरा फतेही व्हाइट बेली में ब्लैक शॉक्स पहने नजर आई थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
यूं तो नोरा पर हर शेड कमाल लगती है लेकिन ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन के बारे में क्या कहना. नोरा कई मौकों पर व्हाइट ड्रेस कैरी करती दिखी हैं जिसमें उनका लुक और भी शानदार नजर आता है. लेकिन जब नोरा ने इसके साथ ब्लैक कलर को मैच किया तो हर कोई उनके लुक पर फिदा हो गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -