एक्सप्लोरर
सोशल मीडिया पर छाया Nora fatehi का एयरपोर्ट लुक, तस्वीरों में अदा देख हो जाएगा प्यार

1/10

नोरा के खड़े होने से लेकर चलने तक में एक नज़ाकत, एक अदा, एक स्टाइल साफ दिखाई दे रहा था और नोरा के इसी स्वैग पर तो हर कोई फिदा हो जाता है.
2/10

नोरा खुद को काफी खूबसूरती से कैरी करती हैं और इसीलिए ऐसा कभी नहीं हुई कि नोरा का एयरपोर्ट लुक ख़बरों में न छाया हो.
3/10

एयरपोर्ट पर नोरा काफी स्टाइलिश आउटफिट में दिखीं. दरअसल, आउटफिट से ज्यादा नोरा का स्टाइल कमाल का था. और इसके चर्चे पर सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं.
4/10

वहीं भीड़ को देखते हुए नोरा ने सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा. वो मास्क लगाए हुए भी नज़र आईं.
5/10

चलिए लुक की बात हो ही रही है. तो नोरा ने यहां लॉन्ग स्कर्ट और टॉप कैरी किया था जो काफी खूबसूरत शेड में था. इसके अलावा एक्सेसरीज़ की बात करें तो नोरा ने केवल बेहद सिंपल इयरिंग्स पहने थे. इसके अलावा कुछ और नहीं.
6/10

बेहतरीन डांसर नोरा फतेही(Nora Fatehi) आज एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान उनकी हर अदा कमाल की थी. फैंस अगर उनकी ये तस्वीरें देख लेंगे तो उन्हें फिर से प्यार हो जाएगा.
7/10

किसी खास इवेंट पर ही नहीं बल्कि नोरा का एयरपोर्ट लुक भी खूब सुर्खियों में रहता है. नोरा का लुक तो काफी सिंपल रहता है लेकिन उनके आउटफिट अक्सर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं.
8/10

इस दौरान नोरा काफी सिंपल न्यूड मेकअप में दिखीं उन्होंने लाइट बेस, कॉम्पैक्ट बेबी पिंक लिप शेड, ओपन स्ट्रेट हेयर और फ्लोटर से अपने लुक को कम्प्लीट किया था.
9/10

इस दौरान कुछ देखने लायक था तो उनकी अदा. जो हर तस्वीर में नज़र आ रही है. और नोरा इसी के लिए जानी जाती हैं.
10/10

हालांकि नोरा काफी जल्दी में नज़र आ रही थीं बावजूद उसके उन्होंने फोटोग्राफर्स का दिल नहीं तोड़ा और खुलकर उन्हें पोज़ दिए.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion