एक्सप्लोरर
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अब तक नहीं मिला Disha Vakani का रिप्लेसमेंट, लेकिन शो के ये एक्टर्स हो चुके रिप्लेस

दिशा वाकानी
1/5

साल 2017 में मैटरनिटी लीव पर जाने के बाद से ही दया बेन बनी दिशा ने शो (तारक मेहता का उल्टा चश्मा) (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में वापसी नहीं की और ना ही उनका कोई रिप्लेसमेंट मिल सका है. आज इस आर्टिकल में आइए नज़र डालते है कि इस शो में कितनी बार और किस करैक्टर के लिए नए आर्टिस्ट लाए गए.
2/5

कवि कुमार आजाद - निर्मल सोनी - कवि कुमार आजाद साल 2009 से शो में डॉक्टर हाथी का पॉपुलर किरदार निभा रहे थे. हालांकि, साल 2018 में उनके निधन के बाद से यह किरदार अब निर्मल सोनी निभा रहे हैं.
3/5

नेहा मेहता - सुनैना फौजदार - साल 2008 से, यानी सीरियल की शुरुआत से ही ‘अंजलि’ का किरदार नेहा मेहता निभा रही थीं. हाल ही में सेट्स पर हुई कुछ खटपट के चलते नेहा ने यह शो छोड़ दिया था और अब उनकी जगह सुनैना ‘अंजलि’ का किरदार निभाती हैं.
4/5

भव्य गांधी - राज अनादकट : सीरियल में दया बेन और जेठालाल के बेटे टप्पू का रोल पहले भव्य निभाते थे. हालांकि, साल 2017 में फिल्मों में काम करने के लिए भव्य ने यह शो छोड़ दिया और उनकी जगह राज ने टप्पू का रोल निभाना शुरू कर दिया.
5/5

झील मेहता-निधि भानुशाली- पलक सिंधवानी - सीरियल में सोनू का किरदार पहले झील मेहता निभाती थीं. हालांकि, पढ़ाई पूरी के लिए उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया था. इसके बाद सोनू का किरदार पूरे सात सालों तक निधि ने निभाया फिर उन्होंने भी पढ़ाई के कारण यह शो छोड़ दिया और उनकी जगह अब दिखाई देती हैं पलक सिंधवानी जो सोनू का किरदार निभा रही हैं.
Published at : 05 Jun 2021 06:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion