एक्सप्लोरर
सुष्मिता सेन – रोहमन शॉल ही नहीं बल्कि ये पुराने प्रेमी भी ब्रेक अप के बाद बने रहे दोस्त! सलमान खान ने भी निभाई अपनी एक्स से दोस्ती!
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/eb96bd31771f6a8d031e1458aee41709_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फोटो - सोशल मीडिया
1/8
![हाल ही में सुष्मिता सेन अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ डिनर पर स्पॉट हुईं जिससे एक बात तो साफ हो गई कि भले ही रिश्ता टूट गया हो लेकिन दोस्ती अभी भी कायम है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/b4b6114aeaf7a3417a679cb044afb817b7c57.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में सुष्मिता सेन अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ डिनर पर स्पॉट हुईं जिससे एक बात तो साफ हो गई कि भले ही रिश्ता टूट गया हो लेकिन दोस्ती अभी भी कायम है. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/8
![वैसे रोहमन और सुष्मिता के अलावा और भी कई सेलेब्स हैं जो ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती का रिश्ता कायम रखे हुए हैं. इसमें शिल्पा अक्षय से लेकर सलमान और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड का नाम भी शामिल है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/5ff29fea70ede1f31b629338160d9608d2137.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैसे रोहमन और सुष्मिता के अलावा और भी कई सेलेब्स हैं जो ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती का रिश्ता कायम रखे हुए हैं. इसमें शिल्पा अक्षय से लेकर सलमान और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड का नाम भी शामिल है. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/8
![शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार के रिश्ते के बारे में तो हर कोई जानता है. कहा जाता है कि ट्विंकल की वजह से अक्षय कुमार ने शिल्पा का भी दिल तोड़ दिया था. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/6dad6f825ecd8e4817b8472c32afe031d7762.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार के रिश्ते के बारे में तो हर कोई जानता है. कहा जाता है कि ट्विंकल की वजह से अक्षय कुमार ने शिल्पा का भी दिल तोड़ दिया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/8
![उस वक्त दोनों के बीच रिश्ते काफी बुरे थे लेकिन समय के साथ शिल्पा ने अक्षय से मिले इस दर्द को भुला दिया और आज दोनों दोस्त बन चुके हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/68da7be45a23cbaff05c0f3696d647c30a485.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उस वक्त दोनों के बीच रिश्ते काफी बुरे थे लेकिन समय के साथ शिल्पा ने अक्षय से मिले इस दर्द को भुला दिया और आज दोनों दोस्त बन चुके हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/8
![रणबीर कपूर से प्यार करते हुए दीपिका पादुकोण का दिल किस कदर टूटा था उसके ढेरों किस्से आज भी बॉलीवुड गलियारों में गूंजते हैं. लेकिन सब भुलाकर दीपिका आगे बढ़ चुकी हैं और आज दीपिका और रणबीर अच्छे दोस्त हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/5b8b1342f08b0a6fe78a49d8de666d5250c52.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणबीर कपूर से प्यार करते हुए दीपिका पादुकोण का दिल किस कदर टूटा था उसके ढेरों किस्से आज भी बॉलीवुड गलियारों में गूंजते हैं. लेकिन सब भुलाकर दीपिका आगे बढ़ चुकी हैं और आज दीपिका और रणबीर अच्छे दोस्त हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/8
![अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह ने कभी भी एक दूसरे संग अपने प्यार को भले ही ना स्वीकारा हो लेकिन इनके प्यार के चर्चे खूब हुए. हालांकि ब्रेकअप के बाद कुछ समय दोनों अलग रहे लेकिन फिर दोनों ने इस रिश्ते को अच्छे दोस्त के रूप में आगे बढ़ाया. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/10893f49834db0e4b6059967bc38927177500.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह ने कभी भी एक दूसरे संग अपने प्यार को भले ही ना स्वीकारा हो लेकिन इनके प्यार के चर्चे खूब हुए. हालांकि ब्रेकअप के बाद कुछ समय दोनों अलग रहे लेकिन फिर दोनों ने इस रिश्ते को अच्छे दोस्त के रूप में आगे बढ़ाया. (फोटो – सोशल मीडिया)
7/8
![कहते हैं सलमान खान और संगीता बिजलानी का रिश्ता तो शादी तक पहुंच गया था, कार्ड तक छप गए थे लेकिन फिर सलमान ने शादी से हाथ पीछे खींच लिए. इतना होने के बाद किसी का भी दिल टूट जाए लेकिन सलमान और संगीता में आज भी दोस्ती बरकरार है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/fb2721db244a7305d9e5658db65636103819d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कहते हैं सलमान खान और संगीता बिजलानी का रिश्ता तो शादी तक पहुंच गया था, कार्ड तक छप गए थे लेकिन फिर सलमान ने शादी से हाथ पीछे खींच लिए. इतना होने के बाद किसी का भी दिल टूट जाए लेकिन सलमान और संगीता में आज भी दोस्ती बरकरार है. (फोटो – सोशल मीडिया)
8/8
![सिर्फ संगीता बिजलानी के साथ ही नहीं बल्कि कैटरीना कैफ के साथ भी सलमान खान ने दोस्ती का खास रिश्ता कायम रखा है. इन दोनों के प्यार के चर्चे खूब हुए लेकिन कभी भी इन्होंने इस रिश्ते को नहीं स्वीकार किया. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/783093617e1606d3d7ac943d61c0788a14445.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिर्फ संगीता बिजलानी के साथ ही नहीं बल्कि कैटरीना कैफ के साथ भी सलमान खान ने दोस्ती का खास रिश्ता कायम रखा है. इन दोनों के प्यार के चर्चे खूब हुए लेकिन कभी भी इन्होंने इस रिश्ते को नहीं स्वीकार किया. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 22 Mar 2022 07:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)