एक्सप्लोरर
Sushmita Sen ही नहीं इन Bollywood Actresses ने कायम की मिसाल, अनाथ बच्चों को अपनाकर दी नई ज़िंदगी

1/6

सुष्मिता सेन - एक्ट्रेस ने अब तक शादी नहीं की हैं लेकिन वो दो बेटियों रेने और अलीशा की मां हैं. जब उन्होंने रेने को गोद लिया तो वो केवल 25 साल की थी रेने के 10 साल बाद उन्होंने दूसरी बेटी को गोद लिया था.
2/6

सनी लियोनी - इस लिस्ट में सनी लियोनी भी शामिल हैं. जिन्होंने एक प्यारी सी बेटी को गोद लिया है. जिसका नाम है निशा कौर. इसके अलावा सनी सरोगेसी के जरिए दो बेटों की मां भी बन चुकी हैं.
3/6

रवीना टंडन तब महज़ 21 साल की ही होंगी जब उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया था. उस वक्त ये काफी साहस भरा कदम था और इससे उन्होंने पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया था. लेकिन चौंकाने के साथ साथ समाज को एक अच्छा संदेश भी दिया था.
4/6

मंदिरा बेदी ने हाल ही में बेटी को गोद लिया है. जिसका नाम है तारा जो 5 साल की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तारा एमपी के गांव से हैं वहीं मंदिरा इससे पहले एक बेटे की मां भी बन चुकी हैं.
5/6

एक बार मिथुन चक्रवर्ती को कचरे के ढेर से एक बेटी मिली थी जिसे मिथुन ने अपना नाम दिया. मिथुन ने इशानी को बिल्कुल अपनी बेटी की तरह पाला, परवरिश की और आज वो अपने पैरों पर खड़े होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
6/6

सालों पहले सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी अर्पिता को गोद लिया था. अर्पिता काफी गरीब परिवार से थीं और आज वो सलमान खान की लाडली है. सलमान अक्सर अर्पिता के साथ नज़र आते हैं उनके बच्चों के साथ खेलते हुए उनकी वीडियो खूब वायरल होती है.
Published at :
View More
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
साउथ सिनेमा