बेटे को जन्म देने के बाद वायरल हुईं Nusrat Jahan और Nikhil Jain की शादी की तस्वीरें, तुर्की में हुई थी ग्रैंड वेडिंग, दो साल के अंदर टूटा रिश्ता
बंगाली फिल्म एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां मां बनी हैं. 25 अगस्त की रात कोलकाता के अस्पताल में नुसरत ने बेटे को जन्म दिया है. इस खुशखबरी के बाद नुसरत जहां को बधाइयां मिल रही हैं तो वहीं कुछ लोग इस खबर के बाद नया विवाद भी खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. आइए जानते पूरा मामला....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल साल 2019 में नुसरत जहां ने उद्योगपति निखिल जैन के साथ तुर्की में एक आलीशान समारोह में शादी की थी. हालांकि बाद में इस कपल के बीच खटपट शुरू हुई और ये रिश्ता करीब-करीब टूट चुका है. दोनों अलगाव के बाद से ही एक दूसरे से अलग रह रहे हैं.
कुछ वक्त पहले निखिल जैन ने बच्चे का पिता होने से भी इनकार किया था. महज दो साल के अंदर शादी टूटने से लेकर और फिर अब बेबी बॉय के वेलकम की खबर तक आपको नुसरत जहां की लाइफ कुछ अहम बातें बताते हैं.
दरअसल अपनी शादी की शुरुआत से ही ये कपल विवादों के बीच घिरा रहा है. नुसरत और उनके पति निखिल जैन के बीच अनबन तब खुली जब दोनों ने पब्लिकली एक दूसरे पर आरोप लगाए थे.
दूसरी तरफ निखिल ने नुसरत पर आरोप लगाए थे कि नुसरत पत्नी के तौर पर उनके साथ तो रहीं लेकिन शादी को रजिस्टर करवाने में आनाकानी करती रहीं. साथ ही उन्होंने नुसरत पर पैसा लेने का भी आरोप लगाया था. इस खींचतान के बीच दोनों को रिश्ता दो साल से भी पहले ही खत्म हो गया था.
दोनों ने जून, 2019 में तुर्की के बोरडम शहर में बेहद आलीशान तरीके से शादी की थी. इसके लिए 'सिक्स सेंसेस कप्लंकाया' नाम का लग्जरी रिसोर्ट बुक किया गया था.
इस वेडिंग में मॉडर्न, ट्रेडिशनल और वेस्टर्न ट्रेडिशन का कॉकटेल देखने को मिला था. दोनों ने हिंदू और इस्लामिक रीति रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधना तय किया था.
वहीं अब नुसरत जहां का नाम इन दिनों बीजेपी लीडर और एक्टर यशदास के साथ भी जोड़ा जा रहा है. कुछ खबरों के मुताबिक डिलिवरी के लिए नुसरत को अस्पताल भी यशदास ही लेकर गए थे.
वहीं अब नुसरत जहां का नाम इन दिनों बीजेपी लीडर और एक्टर यशदास के साथ भी जोड़ा जा रहा है. कुछ खबरों के मुताबिक डिलिवरी के लिए नुसरत को अस्पताल भी यशदास ही लेकर गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -