खूबसूरत वादियों में 'कश्मीर की कली' बनकर Nusrat Jahan ने करवाया ऐसा फोटोशूट, इस हुस्न पर दिल हार बैठे फैन्स
टीएमसी सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनों कश्मीर में छुट्टियां मना रही हैं. नुसरत के साथ इस ट्रिप पर बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता भी गए हैं. दोनों इस रोमांटिक हॉलिडे पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनुसरत ने अपनी हॉलिडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिनमें वह कश्मीर के पारंपरिक पहनावे में दिखाई दे रही हैं. पिंक पोशाक में नुसरत जहां का खूबसूरत अंदाज़ देखने को मिल रहा है. उन्होंने कश्मीर की ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ काफी सारी ज्वेलरी भी पहनी है. नुसरत ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, कश्मीर की कली. उनकी ये तस्वीर यश दासगुप्ता ने क्लिक की.
आपको बता दें कि इससे पहले नुसरत ने एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह शिकारे का लुत्फ़ उठा रही थीं और यश के हाथों में हाथ डाले हुई थीं. इस वीडियो में फिल्म फना के गाने मेरे हाथ में तेरा हाथ हो गाना बैकग्राउंड में प्ले हो रहा था.
आपको बता दें कि पहली शादी टूटने से पहले नुसरत का नाम यश दासगुप्ता से जुड़ने लगा था. दोनों ने एक बंगाली फिल्म एसओएस कोलकाता में साथ काम किया था और तभी से इनकी नजदीकियां बढ़ने की खबरें सामने आने लगी थीं.
नुसरत इसी साल 26 अगस्त को एक बेटे की मां बन गई थीं. नुसरत ने बेटे के पिता का नाम रिविल नहीं किया था लेकिन एक बर्थ सर्टिफिकेट वायरल हुआ जिसमें ये खुलासा हुआ कि नुसरत के बेटे के पिता यश दासगुप्ता ही हैं.
आपको बता दें कि नुसरत ने पहली शादी कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन से 2019 में की थी लेकिन डेढ़ साल के अंदरही दोनों की शादी टूट गई थी. इसके बाद नुसरत अलग रहने लगी थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -