एक्सप्लोरर
Nusrat Jahan News: कौन है यश दासगुप्ता ? जिसके साथ नुसरत जहां के अफेयर की खबरें, प्रेग्नेंसी के बाद दोनों की ये रोमांटिक तस्वीरें वायरल

यशदास गुप्ता के साथ नुसरत जहां
1/10

तृणमूल कांग्रेस की सांसद और खूबसूरत हीरोईन नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. खबर तब और हैरान करने वाली हो गई जब बंगाली वेबसाइट की एक रिपोर्ट में यह कहा गया कि उनके पति निखिल जैन प्रेग्नेंसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
2/10

रिपोर्ट में कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि निखिल और नुसरत 6 महीने से साथ नहीं रह रहे हैं. इससे भी एक बड़ी खबर यह है कि नुसरत जहां का नाम एक नए शख्स के साथ जोड़ा जा रहा है. इस शख्स का नाम है यशदास गुप्ता. यश दासगुप्ता कई टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं.
3/10

यश दासगुप्ता ने बॉलीवुड में काम करने के साथ ही उन्होंने बंगाली सिनेमा की ओर भी रुख किया, जहां वो कई शोज में नजर आए. इसके अलावा डांस रियलिटी शो Ritur Mela Jhoom Tara Ra Ra में भी हिस्सा लिया था.
4/10

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2020 में जब यश ने SOS कोलकाता नाम की फिल्म की, तो उसी दौरान उनकी नजदीकियां नुसरत से बढ़ गईं.
5/10

दोनों इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान कुछ इस अंदाज में साथ-साथ नज़र आते थे.
6/10

बीजेपी में हैं यश- यश दासगुप्ता बीजेपी में हैं. यश ने 2021 में हुए बंगाल चुनाव के दौरान बीजेपी का दामन थामा और चुनाव लड़े, लेकिन उनको जीत नहीं मिली. दूसरी ओर नुसरत ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी का दामन काफी पहले थाम लिया था. इसके बाद वो 2019 के लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरीं और जीत हासिल कर सांसद बनीं.
7/10

राजस्थान साथ गए थे- एक तरफ निखिल जैन अपनी यात्रा के सोलो फोटोज सोशल मीडिया पर डालते हैं तो दूसरी तरफ नुसरत और यश दासगुप्ता को राजस्थान में साथ देखा गया. राजस्थान ट्रिप के दौरान कुछ मीडिया वालों ने उनसे पूछा कि आपमें और नुसरत में इतनी बनती है, लेकिन दोनों की पार्टियां अलग क्यों हैं. इस पर यश ने कहा कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की तरह? अरे नहीं, अक्षय और ट्विंकल की तो शादी हो चुकी है, नुसरत और मेरी नहीं.
8/10

. उन्होंने लिखा, काफी लंबे समय से हम अलग रह रहे हैं. लेकिन मैं इस पर कुछ भी बोलना नहीं चाहती थी क्योंकि मेरा इरादा अपने निजी जीवन को खुद तक सीमित रखने का था. नुसरत ने पति पर बैंक से पैसा निकालने का भी आरोप लगाया.
9/10

बुधवार को जारी एक बयान में नुसरत ने कहा-कथित शादी कानूनी, वैध या मान्य नहीं है क्योंकि यह कानून की नजर में बिल्कुल शादी नहीं थी. दूसरे धर्म में शादी के लिए भारत में स्पेशल मैरिज एक्ट है जो तुर्की के कानून से कोई वास्ता नहीं रखता. इसलिए यह रिलेशनशिप या लिव-इन रिलेशनशिप के अलावा कुछ भी नहीं था. इसलिए तलाक की बात के कोई मायने नहीं है.
10/10

इन खबरों के बाद यशदास गुप्ता के साथ नुसरत की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. (Photos- Nusrat Jahan/Instagram
Published at : 10 Jun 2021 01:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion