एक्सप्लोरर
Office-Office: ऑफिस-ऑफिस के ये मशहूर एक्टर हुए एक्टिंग की दुनिया से दूर, कुछ बन गए इंडस्ट्री के चमकते सितारे

Office_Office_Cast
1/8

साल 2000 में शुरु हुआ ऑफिस-ऑफिस के कॉमेडी शो था. शो में उस दौर के वर्तमान मुद्दों पर कटाक्ष किया जाता था. शो काफी हिट हुआ. इस शो में पंकज कपूर, संजय मिश्रा, मनोज पाहवा, असावरी जोशी, इवा ग्रोवर, हेमंत पांडे और देवेन भोजानी थे. हर एपिसोड की कहानी इन्हीं किरदारों के आस-पास घूमती थी. आज इनमें कुछ कलाकार टॉप एक्टर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, तो पीछे छूट गए हैं. यहां हम आपको इनसे जुड़ी ऐसी ही जानकारी दे रही हैं.
2/8

संजय मिश्रा ने ऑफिस-ऑफिस में शुक्ला के किरदार निभाए. उनके इस किरदार ने लोगों को काफी प्रभावित किया. संजय मिश्रा उस वक्त छोटे कलाकार थे,लेकिन आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में टॉप एक्टर और बड़े कॉमेडियन हैं. वह इंडस्ट्री के हर बड़े एक्टर के साथ काम कर चुके हैं.
3/8

मनोज पाहवा भी उस वक्त भी कुछ खास पहचान नहीं थी. लेकिन शो ने उनके किरदार को चमका दिया. उन्होंने इसके बाद कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. आज वह लगभग हर कॉमेडी फिल्मों में होते हैं. हाल ही में उनकी फिल्म मिमी का ट्रेलर भी लॉन्च हुआ है.
4/8

असवारी जोशी शो में उषा जी का किरदार निभाती थीं. उन्हें श्रीदेवी का कॉपी भी कहा जाता था. शो में वह सुपरहिट हुईं, लेकिन उन्होंने टीवी की दुनिया से एक लंबा ब्रेक लिया और इस साल मार्च में मराठी टीवी शो 'स्वाभिमान शोध अस्तित्वचा' से कमबैक किया है.
5/8

एक्टर देवेन भोजानी शो का सबसे पॉपुलर चेहरों में से एक थे. उन्होंने कई टीवी शो में काम किया लेकिन बीच में एक लंबा ब्रेक लिया. दो साल पहले शुरू हुए टीवी शो भाकरवाड़ी से उन्होंने कमबैक किया.
6/8

शो में पांडे जी का किरदार निभाने वाले हेमंत पांडे ने उस वक्त एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. ऑफिस-ऑफिस से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली और वह 2011 तक अलग-अलग टीवी शोज और फिल्मों में काम करते रहे हैं लेकिन इसके बाद से उन्हें काम मिलना बहुत कम हुआ है.
7/8

शो के सेंटर में पंकज कपूर थे. पंकज कपूर पहले भी बॉलीवुड का जाना-पहचाना चेहरा थे और आज भी हैं. वह लंबे अंतराल पर फिल्में और टीवी दोनों में काम करते आए हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में जरसी भी शामिल है, जिसके लीड रोल में उनके बेटे शाहिद कपूर होंगे.
8/8

शो में टीना शर्मा का किरदार निभाने वाली इवा ग्रोवर ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. इससे पहले कई फिल्मों में भी काम कर चुकी थीं. वह साल 2015 तक टीवी और फिल्मों में काम करती रही हैं. लेकिन इसके बाद से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना लीं. हालांकि वो अभी क्या कर रही हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है.
Published at : 23 Jul 2021 08:34 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion