एक्सप्लोरर
Ayushmann Khurrana के जन्मदिन पर हुआ था उनकी पत्नी Tahira Kashyap के कैंसर का ऑपरेशन, जानें फिर क्या हुआ?
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/d6dd04cf3ce7366fde438f12f394f2df_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप
1/4
![बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड एक्टर्स में से एक आयुष्मान खुराना आज घर-घर में जाना पहचाना नाम हैं. आयुष्मान ने विक्की डोनर, दम लगा के हईशा, बधाई हो सरीकी जबरदस्त फिल्में की हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको आयुष्मान खुराना की लाइफ से जुड़ा एक बेहद इमोशनल किस्सा सुनाने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/6347694271bf7c8d59e0daab915e1ff1af596.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड एक्टर्स में से एक आयुष्मान खुराना आज घर-घर में जाना पहचाना नाम हैं. आयुष्मान ने विक्की डोनर, दम लगा के हईशा, बधाई हो सरीकी जबरदस्त फिल्में की हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको आयुष्मान खुराना की लाइफ से जुड़ा एक बेहद इमोशनल किस्सा सुनाने जा रहे हैं.
2/4
![यह बात खुद एक्टर आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी. आयुष्मान के अनुसार, उनका बर्थडे 14 सितंबर को आता है. हालांकि, इस दिन से जुड़ा एक बेहद इमोशनल वाकया उनकी लाइफ में घटा था. आयुष्मान के अनुसार, यही वो दिन था जब उनकी वाइफ ताहिरा कश्यप के कैंसर का ऑपरेशन हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/b309ecfa002f8dd2ff1495b147bd86e3779a8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह बात खुद एक्टर आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी. आयुष्मान के अनुसार, उनका बर्थडे 14 सितंबर को आता है. हालांकि, इस दिन से जुड़ा एक बेहद इमोशनल वाकया उनकी लाइफ में घटा था. आयुष्मान के अनुसार, यही वो दिन था जब उनकी वाइफ ताहिरा कश्यप के कैंसर का ऑपरेशन हुआ था.
3/4
![आयुष्मान के अनुसार, ताहिरा बेहद पॉजिटिव महिला हैं और उन्होंने बीमारी की निगेटिविटी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया था. आयुष्मान के मुताबिक, ताहिरा के ऑपरेशन के ठीक एक महीने बाद 18-19 अक्टूबर को उनकी फिल्म ‘बधाई हो’ (2018) रिलीज हुई थी. आयुष्मान की मानें तो फिल्म के रिलीज वाले दिन वो अपनी वाइफ के पास मौजूद थे क्योंकि उस दिन ताहिरा की पहली कीमोथेरेपी हो रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/86f1fd5633a640c302120000cc29b64a2420d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयुष्मान के अनुसार, ताहिरा बेहद पॉजिटिव महिला हैं और उन्होंने बीमारी की निगेटिविटी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया था. आयुष्मान के मुताबिक, ताहिरा के ऑपरेशन के ठीक एक महीने बाद 18-19 अक्टूबर को उनकी फिल्म ‘बधाई हो’ (2018) रिलीज हुई थी. आयुष्मान की मानें तो फिल्म के रिलीज वाले दिन वो अपनी वाइफ के पास मौजूद थे क्योंकि उस दिन ताहिरा की पहली कीमोथेरेपी हो रही थी.
4/4
![आयुष्मान कहते हैं वह काफी इमोशनल पल था, एक तरफ मैं अपने मोबाइल में फिल्म ‘बधाई हो’ का कलेक्शन देख रहा था और दूसरी तरफ ताहिरा की कीमो चल रही थी. आपको बता दें कि ताहिरा ने कैंसर को मात दे दी थी और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/8656ef136397613e81cbae26a1df2d0faec44.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयुष्मान कहते हैं वह काफी इमोशनल पल था, एक तरफ मैं अपने मोबाइल में फिल्म ‘बधाई हो’ का कलेक्शन देख रहा था और दूसरी तरफ ताहिरा की कीमो चल रही थी. आपको बता दें कि ताहिरा ने कैंसर को मात दे दी थी और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
Published at : 01 May 2021 08:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
टेक्नोलॉजी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion