एक्सप्लोरर
Priya Prakash Varrier हो या Dhinchak Pooja, जब आम लोग रातों-रात बन गए सोशल मीडिया सेंसेशन!
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/27234436/pr.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/9
![सोशल मीडिया हम सभी की ज़िन्दगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. इसकी पॉवर कुछ ऐसी है कि यह रातों रात लोगों को स्टार बना देता है. फिर बात चाहे शादी के वीडियो में डांस करके अचानक से फेमस हुए एक प्रोफ़ेसर संजीव श्रीवास्तव की हो या सड़क पर सब्जी बेचते-बेचते लाइमलाइट में आई कुसुम श्रेष्ठ की. आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही 10 लोगों पर जो थे तो आम लेकिन सोशल मीडिया ने उन्हें रातों रात ख़ास बना दिया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/27231825/pr.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोशल मीडिया हम सभी की ज़िन्दगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. इसकी पॉवर कुछ ऐसी है कि यह रातों रात लोगों को स्टार बना देता है. फिर बात चाहे शादी के वीडियो में डांस करके अचानक से फेमस हुए एक प्रोफ़ेसर संजीव श्रीवास्तव की हो या सड़क पर सब्जी बेचते-बेचते लाइमलाइट में आई कुसुम श्रेष्ठ की. आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही 10 लोगों पर जो थे तो आम लेकिन सोशल मीडिया ने उन्हें रातों रात ख़ास बना दिया.
2/9
![अरशद खान (चायवाला) - पाकिस्तानी फोटोग्राफर जियाह अली द्वारा खींचे गए एक फोटो ने चायवाले अरशद खान को रातों रात सेलिब्रिटी बना दिया था. जियाह ने अपने इन्स्टा अकाउंट पर अरशद के फोटो को शेयर किया था जिसके बाद वह वायरल हो गया. पेशे से चायवाले अरशद को इसके बाद मॉडलिंग के एक से एक ऑफर आने लगे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/27231614/9fbb3b10-a543-42f4-95a0-4c023313e4f2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अरशद खान (चायवाला) - पाकिस्तानी फोटोग्राफर जियाह अली द्वारा खींचे गए एक फोटो ने चायवाले अरशद खान को रातों रात सेलिब्रिटी बना दिया था. जियाह ने अपने इन्स्टा अकाउंट पर अरशद के फोटो को शेयर किया था जिसके बाद वह वायरल हो गया. पेशे से चायवाले अरशद को इसके बाद मॉडलिंग के एक से एक ऑफर आने लगे.
3/9
![पूजा जैन (ढिंचैक पूजा) - यूट्यूब पर अपने गाए गाने अपलोड करके रातों रात सेंसेशन बनी ढिंचैक पूजा तो आपको याद होंगी ही. पूजा के गाये गाने भले ही आपको पसंद ना आएं लेकिन एक बात पक्की है कि आप उन्हें इग्नोर नहीं कर सकते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/27231555/04facb7c-1cab-49b9-a88f-e6f751a886e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूजा जैन (ढिंचैक पूजा) - यूट्यूब पर अपने गाए गाने अपलोड करके रातों रात सेंसेशन बनी ढिंचैक पूजा तो आपको याद होंगी ही. पूजा के गाये गाने भले ही आपको पसंद ना आएं लेकिन एक बात पक्की है कि आप उन्हें इग्नोर नहीं कर सकते हैं.
4/9
![डॉक्टर मिखाइल (डॉक्टर माइक) - रूसी मूल के अमेरिकी फैमिली डॉक्टर मिखाइल भी 2015 में सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. डॉक्टर मिखाइल को उनके नैन नक्श और खूबसूरती के लिए लोगों ने खासा पसंद किया था जिसके चलते वह सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बन गए थे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/27231538/214d5121-2aba-437f-a467-1e7bdfc322e4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डॉक्टर मिखाइल (डॉक्टर माइक) - रूसी मूल के अमेरिकी फैमिली डॉक्टर मिखाइल भी 2015 में सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. डॉक्टर मिखाइल को उनके नैन नक्श और खूबसूरती के लिए लोगों ने खासा पसंद किया था जिसके चलते वह सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बन गए थे.
5/9
![कुसुम श्रेष्ठ -नेपाल में सब्जी बेचने वाली कुसुम श्रेष्ठ भी रातों रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थीं. कुसुम की फोटो एक फोटोग्राफर ने क्लिक की थी जो काफी वायरल हुई थीं. कुसुम को अपने लुक्स के चलते लोगों के बीच एक अलग ही पहचान मिली थी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/27231522/4f8f09de-00df-4c6c-8f33-598f18950140.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुसुम श्रेष्ठ -नेपाल में सब्जी बेचने वाली कुसुम श्रेष्ठ भी रातों रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थीं. कुसुम की फोटो एक फोटोग्राफर ने क्लिक की थी जो काफी वायरल हुई थीं. कुसुम को अपने लुक्स के चलते लोगों के बीच एक अलग ही पहचान मिली थी.
6/9
![प्रिया प्रकाश वारियर - महज 30 सेकंड की एक क्लिप वायरल होने से प्रिया प्रकाश रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं थीं. प्रिया की डेब्यू फिल्म ओरु अडार लव आने से पहले यह सबकुछ हुआ, जिसका उन्हें काफी फायदा भी मिला था. प्रिया के इस 30 सेकंड के क्लिप पर सोशल मीडिया पर ढ़ेरों मीम्स भी बने थे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/27231501/f2a6c8af-2c8e-4bef-be59-ac9715fc93ef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रिया प्रकाश वारियर - महज 30 सेकंड की एक क्लिप वायरल होने से प्रिया प्रकाश रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं थीं. प्रिया की डेब्यू फिल्म ओरु अडार लव आने से पहले यह सबकुछ हुआ, जिसका उन्हें काफी फायदा भी मिला था. प्रिया के इस 30 सेकंड के क्लिप पर सोशल मीडिया पर ढ़ेरों मीम्स भी बने थे.
7/9
![रानू मंडल -रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर गुजारा करने वाली रानू की किस्मत भी एक वीडियो के वायरल होने से पलट गई थी. रानू की आवाज़ को सुन लोग उनके दीवाने हो गए थे और हिमेश रेशमिया ने तो उन्हें अपनी फिल्म में सिंगिंग का मौक़ा तक दे दिया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/27231443/5dfa6ae0-d98f-4c62-9ff5-65616c801e43.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रानू मंडल -रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर गुजारा करने वाली रानू की किस्मत भी एक वीडियो के वायरल होने से पलट गई थी. रानू की आवाज़ को सुन लोग उनके दीवाने हो गए थे और हिमेश रेशमिया ने तो उन्हें अपनी फिल्म में सिंगिंग का मौक़ा तक दे दिया था.
8/9
![संजीव श्रीवास्तव (डांसिंग अंकल) - एक शादी में किए डांस का वीडियो वायरल होने से संजीव की किस्मत ऐसी पलटी कि वह रातों रात डांसिंग अंकल के नाम से फेमस हो गए. संजीव के डांसिंग मूव्स इतने शानदार थे कि कई सेलिब्रिटीज ने उनकी जमकर तारीफ की यही नहीं फेमस होते ही उन्हें कई शोज में भी बुलाया गया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/27231427/02_06_2018-dabbu_uncle_dance_18031320.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजीव श्रीवास्तव (डांसिंग अंकल) - एक शादी में किए डांस का वीडियो वायरल होने से संजीव की किस्मत ऐसी पलटी कि वह रातों रात डांसिंग अंकल के नाम से फेमस हो गए. संजीव के डांसिंग मूव्स इतने शानदार थे कि कई सेलिब्रिटीज ने उनकी जमकर तारीफ की यही नहीं फेमस होते ही उन्हें कई शोज में भी बुलाया गया था.
9/9
![सायमा हुसैन मीर - फिल्म रईस की शूटिंग के दौरान शाहरुख़ खान द्वारा खींची गई एक सेल्फी से फेमस हुईं सायमा हुसैन रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. उस समय लोग सबसे ज्यादा यह सर्च करने में जुटे थे कि सायमा कौन है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/27231415/99b806a9-065e-4217-b476-fc03d69c32ae.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सायमा हुसैन मीर - फिल्म रईस की शूटिंग के दौरान शाहरुख़ खान द्वारा खींची गई एक सेल्फी से फेमस हुईं सायमा हुसैन रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. उस समय लोग सबसे ज्यादा यह सर्च करने में जुटे थे कि सायमा कौन है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)