Oscars 2020: बॉन्ग जून को फिल्म 'पैरासाइट' के लिए मिला बेस्ट डॉयरेक्टर का खिताब, जानें किसे कौन सा अवॉर्ड मिला
साल 2020 के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड बॉन्ग जून को फिल्म पैरासाइट के लिए मिला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटॉय स्टोरी 4 को बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म के लिए 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.
फिल्म जूडी के लिए रेने ज़ेलवेगर को बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल कैटेगरी में मिला साल 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड.
सिनेमा जगत में दिए जाने वाले साल के मचअवेटेड अवॉर्ड- ऑस्कर 2020 के विनर्स का ऐलान लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में कर दिया गया है. यहां जानें कौन सी फिल्म बनी साल की बेस्ट और किसे मिला बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का खिताब
2020 के लिए बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड फिल्म पैरासाइट को मिला है.
साथ ही Laura Dern को 'मैरिज स्टोरी' के लिए 2020 का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.
बेस्ट एक्टर मेल की बात करें तो यह अवॉर्ड वाकिन फिनिक्स को फिल्म जोकर के लिए मिला है.
जैकलीन दुर्रान को लिटिल वुमन में कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के लिए मिला है 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड.
फोर्ड वी फैरारी को इस बार बेस्ट साउंड एडिटिंग के लिए ऑस्कर दिया गया है.
अवॉर्ड में अभिनेता ब्रैड पिट को फ़िल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम' में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ख़िताब दिया गया है.
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का 'हेयर लव' को दिया गया है.
अमेरिकन फैक्ट्री को मिला बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए 2020 का ऑस्कर अवॉर्ड.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -