एक्सप्लोरर
रोमांटिक और एक्शन शोज से हो गए हैं बोर, हॉटस्टार पर फौरन देख डालें सस्पेंस से भरी ये क्राइम थ्रिलर सीरीज
Crime Thriller Web Series Of Hotstar: रोमांटिक और एक्शन शोज से मन भर गया है तो आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज लेकर आए हैं. जो कि रोंगटे खड़े करने के लिए काफी हैं.

Crime Thriller Web Series Of Hotstar: ओटीटी पर आपको हर तरह का कंटेंट देखन के लिए मिलता है. वह कॉमेडी, रोमांटिक, एक्शन और क्राइम कुछ भी हो सकता है. लेकिन सवाल यह है कि आप क्या देखना पसंद करते हैं. वैसे तो सबसे ज्यादा क्राइम थ्रिलर शोज ही देखे जाते हैं. अगर आप भी ऐसे ही शो देखना पसंद करते हैं तो आज हम आपको हॉटस्टार के क्राइम थ्रिलर शोज के बारे में बताने जा रहे हैं. जो कि काफी बेहतरीन हैं.
1/7

इसमें सबसे पहला नाम तो तमन्ना भाटिया की ‘आखिरी सच’ का है. इस सीरीज में अभिषेक बनर्जी, गहना सेठ, निशु दीक्षित, दानिश इकबाल और संजीव चोपड़ा आदि हैं. शो में तमन्ना क्राइम इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर होती हैं जो कि केस सुलझाती हैं.
2/7

दूसरी है ‘भय’, नाम से ही पता चलता है कि इसमें क्राइम और भय दोनों ही देखने को मिलने वाला है. सीरज की पूरी कहानी एक ऐसे आदमी पर टिकी है जो कि हर वक्त डरा हुआ रहता है. कई मौकों पर तो आप भी डर जाएंगे.
3/7

तीसरी है टिस्का चोपड़ा और रोनित रॉय की ‘हॉस्टेजेस’. जिसमें इनके अलावा मोहन कपूर, अनंगशा बिस्वास, दिलीप ताहिल, परवीन डबास, शरद जोशी जैसे कलाकार नजर आए हैं. इसकी कहानी भी शानदार है.
4/7

रवीना टंडन की ‘कर्मा कॉलिंग’ भी इस लिस्ट में शामिल है. इस सीरीज को रुचि नारायण ने निर्देशित किया है और लोग इसे खूब पसंद करते हैं.
5/7

‘दिल्ली क्राइम’ निर्भया केस पर बनी है. दिल्ली में हुए निर्भया केस पर बनी इस सीरीज की कहानी देखने के बाद तो सच में चीखें निकल सकती हैं.
6/7

अगर आप और ज्यादा रोमांच और क्राइम का मचा लेना चाहते हैं तो एक बार अनुराग कश्यप और गुलशन देवैया की ‘बैड कॉप’ देख डालिए. इसमें भी जमकर खून-खराबा दिखेगा.
7/7

टीवी से वेब शो और फिल्मों की दुनिया में आईं अविका गौर की वेब सीरीज ‘वधुवु’ की कहानी भी लोगों को खूब पसंद आई है. इसे भी देखा जा सकता है.
Published at : 28 Aug 2024 10:15 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement
