राजनीति की दुनिया का असल सच दिखाती ये हिंदी फिल्में हैं ओटीटी पर मौजूद, जानें किस प्लेटफॉर्म पर हो रहीं स्ट्रीम
![राजनीति की दुनिया का असल सच दिखाती ये हिंदी फिल्में हैं ओटीटी पर मौजूद, जानें किस प्लेटफॉर्म पर हो रहीं स्ट्रीम राजनीति की दुनिया का असल सच दिखाती ये हिंदी फिल्में हैं ओटीटी पर मौजूद, जानें किस प्लेटफॉर्म पर हो रहीं स्ट्रीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/7cb33dc451e601412f0b701f80742468e1c99.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के दौरान बने हालात पर बेस्ड फिल्म 'आर्टिकल 370' इसी साल थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था जिसके बाद इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![राजनीति की दुनिया का असल सच दिखाती ये हिंदी फिल्में हैं ओटीटी पर मौजूद, जानें किस प्लेटफॉर्म पर हो रहीं स्ट्रीम राजनीति की दुनिया का असल सच दिखाती ये हिंदी फिल्में हैं ओटीटी पर मौजूद, जानें किस प्लेटफॉर्म पर हो रहीं स्ट्रीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/53b614d6dcb0509fde3e2edf8a655d3bcd33d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
'मैं अटल हूं' पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक है. पंकज त्रिपाठी ने फिल्म में लीड किरदार अदा किया है. ये फिल्म जी5 पर स्ट्रीम हो रही है.
![राजनीति की दुनिया का असल सच दिखाती ये हिंदी फिल्में हैं ओटीटी पर मौजूद, जानें किस प्लेटफॉर्म पर हो रहीं स्ट्रीम राजनीति की दुनिया का असल सच दिखाती ये हिंदी फिल्में हैं ओटीटी पर मौजूद, जानें किस प्लेटफॉर्म पर हो रहीं स्ट्रीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/59d2602a8fd28e2abe34fa6d9e31b83c04bdf.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'सरकार' एक पॉलिटिकल-ड्रामा है. साल 2005 में रिलीज हुई ये फिल्म बाप की गद्दी पर बेटे के बैठने की कहानी है. ये फिल्म डिज्नी-प्लस हॉटस्टार पर अवेलेबल है.
फिल्म 'राजनीति' साल 2010 में पर्दे पर आई थी. रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, अजय देवगन, नाना पाटेकर और नसीरुद्दीन शाह जैसे स्टार्स वाली इस फिल्म में भरपूर ड्रामा है. राजनीति ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और विवेक ऑबेरॉय स्टारर फिल्म 'युवा' एक स्टूडेंट लीडर की कहानी है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
राजनीति, एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म 'रक्त चरित्र' में विवेक ऑबेरॉय लीड रोल में है. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स में आरक्षण की कहानी को बयां करती फिल्म 'आरक्षण' साल 2011 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण नजर आए हैं. ये फिल्म जियो सिनेमा पर देखी जा सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -