OTT पर होगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट, ‘आवेशम’ से ‘आदुजीवितम’ तक धूम मचाने आ रही हैं ये मलयालम फिल्में
सबसे पहला नाम तो ‘इदियां चंदू’ का है. इस फिल्म में चंदू नाम के लड़के की कहानी दिखाई गई है, जिसका बचपन बहुत ही दर्दनाक बीता है. उसे पिता मां के साथ बहुत बुरा व्यवहार करते थे और फिर एक दिन क्रिमिनल के गैंग ने उसके पिता की हत्या कर दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘आवेशम’ फहद फासिल की एक बेहतरीन फिल्म है. इस एक्शन कॉमेडी फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे. फिल्म को जीतू माधवन ने डायरेक्ट किया है. यह चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
‘मंजुमल बॉयज’ की कहानी भी काफी अच्छी है. इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. फिल्म ने बढ़िया कलेक्शन किया था.
पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आदुजीवितम’ को भी थिएटर्स में बढ़िया रेस्पॉन्स मिला था. यह फिल्म साल 2008 में आई राइटर बेन्यामिन की नॉवेल पर बनाया गया है. इसे हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
‘मलयाली फ्रॉम इंडिया’ की कहानी एक ऐसे आदमी की है जो अपना गांव छोड़कर एक नई जिंदगी की तलाश में निकल जाता है. इसे सोनी लिव पर रिलीज किया गया है.
‘मारिविलिन गोपुरंगल’ शहर में रहने वाले एक कपल शिंटो और शेरिन की कहानी है, जो कि अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. उनकी जिंदगी में आने वाली परेशानियों पर फिल्म बनी है. इसे सोनी लिव पर देखा जा सकता है.
मलयालम फिल्म ‘टर्बो’ को भी बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया गया था. फिल्म ने बढ़िया कमाई की थी. इसे सोनी लिव पर रिलीज कर दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -