कौन हैं 'हीरामंडी' में 'यंग मल्लिकाजान' बनने वाली एक्ट्रेस? 'लापता लेडीज' की पुष्पा से है खास कनेक्शन
![कौन हैं 'हीरामंडी' में 'यंग मल्लिकाजान' बनने वाली एक्ट्रेस? 'लापता लेडीज' की पुष्पा से है खास कनेक्शन कौन हैं 'हीरामंडी' में 'यंग मल्लिकाजान' बनने वाली एक्ट्रेस? 'लापता लेडीज' की पुष्पा से है खास कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/6ae770727d15f63ec81c3be9bbba6b78118f1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
संजय लीला भंसाली की सीरीज में 'लापता लेडीज' की पुष्पा रानी भी दिखाई दीं. पुष्पा उर्फ प्रतिभा रांटा ने 'हीरामंडी' में मल्लिकाजान की भांजी और संजीदा शेख की बेटी शमा का किरदार निभाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![कौन हैं 'हीरामंडी' में 'यंग मल्लिकाजान' बनने वाली एक्ट्रेस? 'लापता लेडीज' की पुष्पा से है खास कनेक्शन कौन हैं 'हीरामंडी' में 'यंग मल्लिकाजान' बनने वाली एक्ट्रेस? 'लापता लेडीज' की पुष्पा से है खास कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/48d6bb1a0562adca2ced7ef140122ce536759.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
ऐसे में यंग मल्लिकाजान आभा रांटा और शमा यानी प्रतिभा रांटा का सीरीज में मौसी-भांजी का रिश्ता रहा. इसी तरह असल जिंदगी में भी दोनों के बीच खून का रिश्ता है.
![कौन हैं 'हीरामंडी' में 'यंग मल्लिकाजान' बनने वाली एक्ट्रेस? 'लापता लेडीज' की पुष्पा से है खास कनेक्शन कौन हैं 'हीरामंडी' में 'यंग मल्लिकाजान' बनने वाली एक्ट्रेस? 'लापता लेडीज' की पुष्पा से है खास कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/a275368f0e71b1a84d46c8fbf9a4785d5f233.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
दरअसल प्रतिभा रांटा और आभा रांटा रियल लाइफ में सगी बहने हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर 'हीरामंडी' के ट्रेलर इवेंट की एक फोटो भी शेयर की है जिसमें वे एक साथ पोज दे रही हैं.
'हीरामंडी' आभा की पहली वेब सीरीज है. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद पोस्ट में किया. उन्होंने लिखा- 'मेरा अब तक का पहला वेब शो, इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं.'
आभा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डालें तो ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस पेंटिंग करने की शौकीन हैं. उन्होंने तरह-तरह की पेंटिंग की तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं.
प्रतिभा रांटा की बात करें तो एक्ट्रेस ने 'लापता लेडीज' से बॉलीवुड डेब्यू किया है. इससे पहले वे कुछ टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं.
बता दें कि प्रतिभा रांटा मिस मुंबई भी रह चुकी हैं. उन्होंने साल 2018 में मिस मुंबई का खिताब अपने नाम किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -