Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BB OTT2: ‘फुकरा इंसान’ बनकर दिल्ली के इस मुंडे ने जीते लोगों के दिल, अब सलमान के शो की बढ़ाएगा TRP, जानिए- कौन है Abhishek Malhan
बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट की लिस्ट आ चुकी है और इस बार इस शो की टीआरपी बढ़ान के लिए एक फुकरा इंसान शो में पहुंचा है. ये फुकरा कोई और नहीं बेहद फेमस यूट्यूबर अभिषेक मल्हान हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान दिल्ली के प्रीतमपुरा-रोहीणी के रहने वाले हैं और बेहद फेमस सोशल मीडिया स्टार हैं.
अभिषेक एक यूट्यूबर तो हैं हीं वहीं वे गेमर और म्यूजिशियन भी हैं. वे अपने डेयर चैलेंज वीडियो की वजह से काफी फेमस हुए हैं. इसी वजह से अभिषेक को मिस्टर बीस्ट ऑफ इंडिया भी कहा जाता है.
अभिषेक ने साल 2019 में ने अपना यूट्यूब चैनल ‘फुकरा इंसान’ बनाया था. इस चैनल पर उनका पहला वीडियो 20 रुपये वर्सेज 600 रुपये वॉटर कंपेरिजन को लेकर था. अभिषेक की ये वीडियो काफी वायर हुई थी और इसी के साथ उनका फेम मिलना भी शुरू हो गया था.
अभिषेक की पहली वीडियो खूब वायरल हुई तो उनका हौंसला बढ़ा और फिर वे ऐसी ही कभी कंपेरिजन चैलेंज तो कभी डेयर चैलेंजिंग तो कभी रोस्ट करने वाली वीडियो बनाने लगे. देखते ही देखते उनके यूट्यूब पर फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ने लगी.
अभिषेक उर्फ फुकरा इंसान के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या भी अच्छी खासी है. बता दें कि उनके इंस्टा पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं उनके चार यूट्यूब चैनल हैं जिन पर 8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. उनका एक गेमिंग चैनल भी है.
अभिषेक की एजुकेशन की बात करें तो वे कॉमर्स ग्रेजुएट हैं. वहीं उनके पिता विजय मल्हान और मां डिम्पल मल्हान का भी कुकिंग का यूट्यूब चैनल है और अभिषेक के भाई निश्य का भी यूट्यूब चैनल है.
यूट्यूबर होने के अलावा अभिषेक म्यूजिशयन भी हैं और उन्होने अब तक 12 म्यूजिक वीडियो बनाए हैं.
अभिषेक काफी एंटरटेनिंग तो हैं हीं वहीं उन्हें डेयरिंग और क्रेजी चीजों को करने में भी खूब मजा आता है. वे पब्लिक को चैलेंज भी करते हैं और जीतने वाले को प्राइज मनी भी देते हैं.
यूट्यूब का ये बड़ा स्टार अब सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आएगा. देखने वाली बात होगी कि सोशल मीडिया पर करोड़ों के दिल जीतने वाला ये फुकरा इंसान रियलिटी शो में क्या धमाल मचाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -