ये है 2024 की 8 सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्म, किसी को 10 तो किसी को मिले 12 मिलियन व्यूज
अमर सिंह चमकीला- 'अमर सिंह चमकीला' में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने अहम रोल मिलाया था. यह फिल्म इस सालओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्म है. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई अमर सिंह चमकीला को 12.9 मिलियन व्यूज मिले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमर्डर मुबारक- दूसरे नंबर पर 12.2 मिलियन व्यूज के साथ सारा अली खान की फिल्म 'मर्डर मुबारक' शामिल है. बता दें कि मर्डर मुबारक की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर हुई थी.
ऐ वतन मेरे वतन- तीसरे नंबर पर भी सारा अली खान की फिल्म ने ही जगह बनाई है. सारा की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' इस साल ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली तीसरी हिंदी फिल्म है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी. इसे 11.5 मिलियन व्यूज मिले हैं.
महाराज- विवादों में रही 'महाराज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसमें जयदीप अहलावत और आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने काम किया. महाराज को 10.6 मिलियन व्यूज मिले हैं.
पटना शुक्ला- रवीना टंडन की फिल्म 'पटना शुक्ला' को इस लिस्ट में पांचवा नंबर मिला है. पटना शुक्ला डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी. इसे अब तक 9.8 मिलियन व्यूज मिले हैं.
भक्षक- 'भक्षक' को 8.9 मिलियन व्यूज मिले हैं. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर ने अहम रोल निभाया था. बता दें कि भक्षक की स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हुई थी.
शर्मा जी की बेटी- 'शर्मा जी की बेटी' फिल्म में दिव्या दत्ता, साक्षी तंवर और सैयामी खेर जैसी एक्ट्रेसेस ने काम किया हैं. यह फिल्म इस साल अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 जून को स्ट्रीम हुई थी. इसे टोटल 7.6 मिलियन व्यूज मिले हैं.
साइलेंस 2- मनोज बाजपेयी की फिल्म 'साइलेंस 2' को इस लिस्ट में आठवा स्थान मिला है. वहीं साइलेंस 2 को टोटल 7.3 मिलियन व्यूज मिले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -