मार-धाड़ और जबरदस्त एक्शन से लबरेज, ये हैं बॉलीवुड की टॉप गैंगस्टर मूवीज, हर एक सीन पर बजाएंगे सीटियां
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओ के एक्शन सीन्स आपके होश उड़ा देंगे. रणबीर की ये वॉयलेंट मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 200 में आई अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के नाम हिंदी सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में शुमार है. मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. मारधाड़, गाली गलौज और हिंसा से भरी फिल्म के एक एक सीन पर आप तालियां बजाएंगे. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' में भी जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे. इस फिल्म का मजा आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
शाहरुख खान की एक्शन फिल्म 'रईस' साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के जरिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने अपना डेब्यू किया था. फिल्म में किंग खान ने अपने अंदाज से सभी को हैरान कर दिया था. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
अजय देवगन, इमरान हाशमी और कंगना रनौत स्टारर गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की और इसके गाने भी सुपरहिट रहे थे. इसे आप प्राइम वीडियो या डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं
साल 2006 में आई शाहरुख खान की 'डॉन; को दर्शक आज भी बड़े चाव से देखते हैं. उस वक्त की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं फिल्म में करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा ने भी अच्छा काम किया है. ये आपको इसे आप प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर भी मिल जाएगी
'शूट आउट एट लोखंडवाला' भी एक अच्छी फिल्म है. विवेक ओबरॉय की ये फिल्म आपको प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -