कभी सैफ-करीना के वेडिंग रिसेप्शन में किचन हेल्प का किया था काम, अब ओटीटी पर 'पंचायत' के 'दामाद जी' बनकर छाया हुआ है ये एक्टर
'गज्जब बेज्जती है यार'! याद है पंचायत में ये डायलॉग कौन कहता थी? हां, आपने सही समझा. आज हम बात कर रहे हैं गणेश (मजाक में फुलेरा का दूल्हा कहा जाने वाला) का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ खान की. पंचायत के सीज़न 1 में सबसे ज्यादा नफरत किये जाने वाले किरदार से लेकर सीज़न 3 में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले किरदार तक, उन्होंने सभी पंचायत प्रेमियों के दिलों में जगह बना ली है. लेकिन क्या आप उनके संघर्षों से वाकिफ हैं?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान आसिफ खान ने एक्टर बनने के अपने संघर्षों का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि सपनों के शहर में खुद को बनाए रखना आसान नहीं था. उनके पिता का निधन हो गया था और फिर वे अपना खर्चा चलाने के लिए छोटे-मोटे काम करने लगे थे. हालांकि, 2010 में, उन्होंने अपनी मां को उन्हें एक्टिंग में करियर बनाने की इजाजत देने के लिए मना लिया था.
आसिफ ने बताया था, “ खुद को बनाए रखने के लिए, मैंने एक होटल में वेटर का काम करना शुरू कर दिया था. कुछ महीनों के बाद, जब मैं किचन डिपार्टमेंट में काम कर रहा था तो वहां एक पार्टी रखी गई थी जो सैफ अली खान और करीना कपूर का वेडिंग रिसेप्शन था.”
बाद में उन्होंने वह नौकरी छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक एक मॉल में काम किया, कुछ ऑडिशन दिए और फिर जयपुर में एक थिएटर ग्रुप में शामिल हो गए थे.
फिर आसिफ खान ने एक कास्टिंग असिस्टेंट के रूप में अपना करियर शुरू किया और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘परी’, ‘पगलैट’ और ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ जैसी फिल्मों में छोटे कैमियो करके अपना करियर शुरू किया.
आसिफ को सबसे बड़ा ब्रेक 2020 की हिट सीरीज़ ‘जामतारा’ से मिला और उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
इस सीरीज के बाद वह ‘पाताल लोक’ और ‘मिर्ज़ापुर’ सहित कई सीरीज का हिस्सा बने. आखिरी बार वे बड़े पर्दे पर द ग्रेट इंडियन फैमिली में नजर आए थे.
आसिफ अब सेक्शन 108, काकुडा, नोरानी चेहरा, इश्क चकल्लास और द वर्जिन ट्री में नजर आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -