Courtroom Dramas On OTT: कोर्टरुम ड्रामा है पसंद तो क्रिमिनल जस्टिस से पहले जरूर देख लें ये फिल्में और वेब सीरीज
सेक्शन 375 एक बेहतरीन कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है. अजह बहल की यह फिल्म बलात्कार के आस-पास घूमती है. फिल्म में अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा ने वकील की भूमिका निभाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘नो मींस नो…’. अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक का यह डायलॉग बहुत मशहूर हुआ था. यह फिल्म भी बलात्कार जैसे गंभीर मुद्दे पर बनाई गई है. इस फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आई हैं.
जॉली एलएलबी के दोनों पार्ट में दर्शकों को देखने के लिए भरपूर मसाला है और फिल्म में कॉमेडी भी है. फिल्म की जान सौरभ शुक्ला भी जज के किरदार में खूब जंचे हैं. इस फिल्म के पहले पार्ट में अरशद वारसी और दूसरे में अक्षय खन्ना मुख्य किरदार में हैं.
गिल्टी माइंड्स एक वेब सीरीज है, जिसमें कॉलेज से निकले तीन दोस्त अपने-अपने तरीके से लॉ के क्षेत्र में जाते हैं. सीरीज के हर एपिसोड में वह केस लड़ते नजर आएंगे.
दिल्ली के उपहार सिनेमा कांड पर बनी ट्रायल बाय फायर में सैकड़ों लोगों ने अपनी जिंदगी गंवाई थी. इसमें नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति नाम के दो लोगों ने अपने बच्चों को खो दिया था, जिसके बाद वह बच्चों के न्याय के लिए लड़ते हैं.
क्रिमिनल जस्टिस अधूरा सच भी एक बेहतरीन सीरीज है. इसका केस एक हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटी के मर्डर पर आधारित होता है, जिसमें कातिल उसका भाई ही होता है. यह भी एक बेहतरीन कोर्टरूम ड्रामा है.
योर ऑनर में एक जज और उसके बेटे की कहानी दिखाई गई है. पहले तो बाप-बेटे में ज्यादा बनती नहीं है, लेकिन बाद में बेटे के हाथों कुछ ऐसा होता है, जिसके बाद बाप उसे बचाने में अपनी जान लगा देता है.
सिर्फ एक बंदा काफी है मनोज बाजपेयी की बेहतरीन फिल्म है. पिछले साल रिलीज हुई फिल्म में मनोज बाजपेयी ने वकील पीसी सोलंकी की भूमिका निभाई है. फिल्म में दिखाया गया है कि उसने देश के सबसे बड़े धर्मगुरू के खिलाफ बलात्कार का केस लड़ा और लड़की को न्याय दिलाया.
काजोल की वेब सीरीज द ट्रायल भी बेहतरीन कहानी पर आधारित है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक औरत का पति जब सेक्स स्कैंडल में फंस जाता है तो वह उसे बचाने के लिए एकबार फिर वकील का चोला धारण कर लेती है और उसे बचाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -