'गंदी बातों' वाले शोज का भंडार है यहां, गलती से भी परिवार के सामने न खोलें ये OTT प्लेटफॉर्म
'बेकाबू': इस शो के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों सीजन पसंद किए गए. इस शो में रोमांस के साथ-साथ सस्पेंस और थ्रिलर भी खूब देखने को मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'वर्जिन भास्कर': इस सीरीज के दो पार्ट्स आए जिसे काफी पसंद किया गया. इसमें एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गई है जो कंटेट राइटर होता है जो कभी रिलेशनशिप में नहीं आया लेकिन फिर उसकी लाइफ में बदलाव आते हैं.
'पौरशपुर': इस शो के 7 एपिसोड आ चुके हैं और सभी में आपको भर-भरकर ड्रामा देखने को मिलेंगे. इस शो को सचिन मोहित ने प्रोड्यूस किया और इसके सभी एपिसोड्स को पसंद किया गया.
'अपहरण': इस शो के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों सुपरहिट रहे. इसमें आपको थ्रिलर और सस्पेंस के साथ-साथ लव मेकिंग सीन्स भी देखने को मिलेंगे. हालांकि, गालियों की भरमार भी है, इसलिए कोशिश करें कि इसे अकेले ही देखें.
'गंदी बात': इस सीरीज के 7 सीजन आ चुके हैं और सभी सीजन को सचिन मोहित ने डायरेक्ट किया. सभी सीजन को पसंद किया गया और सभी में अलग-अलग कहानियों को दिखाया गया.
'अनसेंसर्ड': इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं जिसमें 11 एपिसोड्स देखने को मिलेंगे. जैसा कि इस सीरीज का नाम है वैसा ही कंटेट इसमें आप देख सकेंगे. इसमें भी अलग-अलग कहानियां दिखाई गई हैं.
'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स': इसपर एक फिल्म बनी थी जो साल 2010 में आई लेकिन जब दूसरा पार्ट आया जिसकी कहानी बिल्कुल अलग थी तो उसे ओटीटी पर रिलीज किया गया. इसमें सनी लियोनी नजर आएंगी और इसमें भी आपको खूब लव मेकिंग सीन देखने को मिलेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -