OTT पर ये 5 फिल्में गलती से भी परिवार के साथ न देखें, हर दूसरे पल मिलेंगे भर-भरकर इंटीमेट सीन
ठंड के इस मौसम में अगर आप सिनेमाहॉल जाने के बजाय घर बैठे ओटीटी पर ही बढ़िया एंटरटेनमेंट ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए कुछ ऐसी फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लाए हैं जो जरा हटके हैं. वैसे इन सीरीज या फिल्मों को देखने से पहले सलाह है कि इन्हें अकेले ही देखें और कोशिश करें कि कानों में ईयरफोन जरूर हो.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि ये सीरीज और फिल्में इंटीमेट सीन से भरपूर हैं. तो अगर आप कुछ ऐसा देखना चाहते हैं तो नीचे लिस्ट में मौजूद हर नाम को आप अपनी वॉच लिस्ट में डाल सकते हैं.
365 डेज: नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो एक माफिया के चंगुल में फंस जाती है और वो माफिया लड़की को उससे प्यार करने के लिए 365 दिनों का टाइम देता है. ये फिल्म 2020 में आई थी.
365 डेज दिस डे: ये फिल्म ऊपर बताई गई फिल्म का अगला पार्ट है. इसके पहले पार्ट की तरह ही इसमें भी भरभरकर इंटीमेट सीन्स हैं. ये फिल्म 2022 में आई थी. इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
द नेक्स्ट 365 डेज: ये फिल्म ऊपर बताई गई दोनों फिल्मों की आगे की कड़ी है. ये फिल्म भी साल 2022 में आई थी. फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. बता दें कि ये तीनों फिल्में पोलैंड की हैं और ब्लैंका लिपिंस्का के तीन उपन्यासों पर आधारित हैं.
फ्रैंड्स विद बेनिफिट्स: नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध साल 2011 में आई फिल्म में मिला कुनिस और जस्टिन टिंबरलेक नजर आए थे. फिल्म में दो ऐसे दोस्तों की कहानी है जो आपस में दोस्ती रखना चाहते हैं और फिजिकल रिलेशनशिप भी, लेकिन किसी कमिटमेंट में नहीं बंधना चाहते. हालांकि, आखिर तक आते-आते उनका रिश्ता नया मोड़ ले लेता है.
एडिक्टेड: नेटफ्लिक्स पर आपको ये फिल्म भी देखने को मिल जाएगी. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शादीशुदा जोड़े की है जिसे देखकर सब कुछ बहुत सही लगता है, लेकिन वाइफ अचानक से अपने हस्बैंड को चीट करने लगती है. फिल्म देखने में आपको मजा आ जाएगा क्योंकि फिल्म की कहानी में नए-नए मोड़ आते दिखते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -