पुरानी फिल्मों का है शौक? तो OTT पर देख लें ये आइकॉनिक फिल्में, जिन्होंने रच दिया इतिहास!
साल 1981 में आई फिल्म उमराव जान में रेखा की खूबसूरती कमाल की लगी. साथ ही उनका अभिनय भी खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म का आनंद आप यूट्यूब पर फ्री में ले सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App1957 में आई फिल्म मदर इंडिया का निर्देशन महमूद खान ने किया था. फिल्म में नरगिस की कमाल की एक्टिंग देखने को मिली थी जिसके चर्चे इंटरनेशनल लेवल पर हुए थे. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
साल 1971 में आई फिल्म आनंद का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था. राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की ये फिल्म सुपरहिट है और इसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
साल 1982 में आई फिल्म अर्थ को महेश भट्ट ने बनाया था. ऐसा कहा जाता है कि इस फिल्म की कहानी में महेश भट्ट ने अपनी और परवीन बॉबी की लव स्टोरी का एक पार्ट डाला था. ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
साल 1984 में आई महेश भट्ट के निर्देशन में बनी 'सारांश' एक कमाल की फिल्म थी. इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं, इसमें अनुपम खेर के काम को खूब सराहा गया था.
1955 में आई फिल्म श्री 420 का निर्देशन राज कपूर ने किया था. फिल्म में राज कपूर और नरगिस लीड रोल में नजर आए और इसके गाने भी हिट हुए थे. ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
1982 में आई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म अंगूर का निर्देशन गुलजार ने किया था. इसमें देवेन वर्मा और संजीव कुमार का डबल रोल दिखाया गया है जो फिल्म की कहानी को मजेदार बनाती है. इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
1960 में आई फिल्म मुगल-ए-आजम ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. फिल्म जी5 पर फ्री में देख सकते हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -