एक्सप्लोरर
Bigg Boss: जैद हदीद- आकांक्षा पुरी से पहले इन कंटेस्टेंट ने घर में लिपलॉक कर मचा दिया था बवाल, लिस्ट देख हो जाएंगे हैरान
Bigg Boss: इन दिनों आकांक्षा पुरी और जैद हदीद का लिपलॉक काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जानते हैं बिग बॉस के अब तक के सीजन में और किन दूसरे सदस्यों ने घर में किस कर के विवाद खड़ा किया है.
![Bigg Boss: इन दिनों आकांक्षा पुरी और जैद हदीद का लिपलॉक काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जानते हैं बिग बॉस के अब तक के सीजन में और किन दूसरे सदस्यों ने घर में किस कर के विवाद खड़ा किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/f1d1b2a455c584fe8f4174071a451a431688360726394779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आकांक्षा पुरी, जैद हदीद,करिश्मा तन्ना
1/7
![बिग बॉस का घर विवादों से भरा रहता है. बिग बॉस ओटीटी 2 में जैद हदीद और आकांक्षा पुरी के बीच हुए किस ने सबको हैरान कर दिया है और हर जगह इसी की चर्चा हो रही हैं. जानते हैं बिग बॉस के कुछ ऐसे सीजन के बारे में, जहां कंटेस्टेंट्स ने किस की और चर्चा में आ गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/a4534167cbe4da335efcec031c9008fa510df.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस का घर विवादों से भरा रहता है. बिग बॉस ओटीटी 2 में जैद हदीद और आकांक्षा पुरी के बीच हुए किस ने सबको हैरान कर दिया है और हर जगह इसी की चर्चा हो रही हैं. जानते हैं बिग बॉस के कुछ ऐसे सीजन के बारे में, जहां कंटेस्टेंट्स ने किस की और चर्चा में आ गए.
2/7
![जैद हदीद और आकांक्षा पुरी - बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान दोनों को किस करने की चुनौती दी गई थी. इसे पूरा करने के लिए उन्होंने किस भी कर लिया. अब इस पर जमकर बवाल हो रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/c5afc3f3f64c84df16f5a628b9cde276aa148.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैद हदीद और आकांक्षा पुरी - बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान दोनों को किस करने की चुनौती दी गई थी. इसे पूरा करने के लिए उन्होंने किस भी कर लिया. अब इस पर जमकर बवाल हो रहा है.
3/7
![उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना- बिग बॉस 8 के सदस्य उपेन और करिश्मा एक रात को किस करते स्पॉट हुए थे. शो के बाद दोनों कुछ समय तक रिलेशनशिप में थे, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/b04d6e855634a29fef4a23bc25dc872922d53.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना- बिग बॉस 8 के सदस्य उपेन और करिश्मा एक रात को किस करते स्पॉट हुए थे. शो के बाद दोनों कुछ समय तक रिलेशनशिप में थे, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था.
4/7
![ईशान सहगल- मिशा अय्यर- बिग बॉस हाउस में भी आशान और मिशा को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. अक्सर दोनों एक-दूसरे की गोद में सोए नजर आते थे. घर के अंदर दोनों किस करते भी दिखे थे. हालांकि बाहर आने के कुछ महीनों बाद उनका ब्रेकअप हो गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/d39c01895b04b99eedfd9681715c173bfac9c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईशान सहगल- मिशा अय्यर- बिग बॉस हाउस में भी आशान और मिशा को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. अक्सर दोनों एक-दूसरे की गोद में सोए नजर आते थे. घर के अंदर दोनों किस करते भी दिखे थे. हालांकि बाहर आने के कुछ महीनों बाद उनका ब्रेकअप हो गया था.
5/7
![अश्मित पटेल और वीना मलिक- बिग बॉस 4 के दौरान अश्मित और वीना की नजदिकियों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शो में दोनों अक्सर एक ही कंबल के अंदर इंटिमेट होते नजर आते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/9543eef03667df519b10a173afd5042d3b405.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अश्मित पटेल और वीना मलिक- बिग बॉस 4 के दौरान अश्मित और वीना की नजदिकियों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शो में दोनों अक्सर एक ही कंबल के अंदर इंटिमेट होते नजर आते थे.
6/7
![पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा- बिग बॉस 11 के सदस्य पुनीश और बंदगी घर का लाइट ऑफ होने के बाद एक-दूसरे के साथ इंटिमेट होते थे. दोनों ने रात में एक-दूसरे को किस भी किया था. ऑडियंस उनके प्यार को नकली कहती थी लेकिन दोनों आज भी साथ हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/774a9f5d4d452468935721df8fc62a150373e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा- बिग बॉस 11 के सदस्य पुनीश और बंदगी घर का लाइट ऑफ होने के बाद एक-दूसरे के साथ इंटिमेट होते थे. दोनों ने रात में एक-दूसरे को किस भी किया था. ऑडियंस उनके प्यार को नकली कहती थी लेकिन दोनों आज भी साथ हैं.
7/7
![गौतम गुलाटी और डायंड्रा सोरेस- दोनों को बिग बॉस हाउस में कोज़ी होते हुए देखा गया था. बिग बॉस 8 की कंटेस्टेंट डायंड्रा एक बार गौतम को बाथरुम में ले जाती हुई भी दिखी थीं क्योंकि वहां कोई कैमरा नहीं होता. घर में उनके किस ने हेडलाइंस बना दी थी. हालांकि बाद में गौतम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें उस किस का अफसोस है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/edc27a83ee78517a38cc99a8d9804305073f6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौतम गुलाटी और डायंड्रा सोरेस- दोनों को बिग बॉस हाउस में कोज़ी होते हुए देखा गया था. बिग बॉस 8 की कंटेस्टेंट डायंड्रा एक बार गौतम को बाथरुम में ले जाती हुई भी दिखी थीं क्योंकि वहां कोई कैमरा नहीं होता. घर में उनके किस ने हेडलाइंस बना दी थी. हालांकि बाद में गौतम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें उस किस का अफसोस है.
Published at : 03 Jul 2023 11:16 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)