एक्सप्लोरर
10 मिनट के लिए करोड़ों चार्ज करता है ये स्टार, प्राइवेट आईलैंड का है मालिक, अब BB OTT 3 में मचाएगा धमाल!
इस सितारे की आवाज की दुनिया दीवानी है. फिल्में हो या एल्बम इस सिंगर के हर गाने फैंस के सिर चढ़कर बोलते हैं. जानकर हैरानी होगी कि इस स्टार ने 10 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए करोड़ों फीस वसूली थी.
![इस सितारे की आवाज की दुनिया दीवानी है. फिल्में हो या एल्बम इस सिंगर के हर गाने फैंस के सिर चढ़कर बोलते हैं. जानकर हैरानी होगी कि इस स्टार ने 10 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए करोड़ों फीस वसूली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/6066e524f6b53ffdc1c25a59bcb867fa1718266916848209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्टारडम मिलने के साथ ही स्टार्स लग्जरी लाइफस्टाइल भी जीने लगते हैं. बॉलीवुड के तमाम सितारे लैविश लाइफ को एंजॉय करते नजर आते हैं.हालांकि इन सबके बीच एक स्टार ऐसा भी है जिसका ना केवल प्राइवेट जेट है बल्कि वो प्राइवेट आइलैंड का मालिक भी है. अब ये स्टार अनिल कपूर के शो बिग बॉस ओटीटी 3 में धमाल मचाने आ सकता है.
1/9
![हम जिस स्टार की बात कर रहे हैं वे अपने चार्टबस्टर बॉलीवुड सॉन्ग्स से खूब पॉपुलर हुए हैं. उनके पिता एक ट्रेंड शास्त्रीय संगीतकार थे जो बचपन से ही पटना साहिब गुरुद्वारे में कीर्तन गाते थे. वहीं उनके भाई भी एक स्टार सिंगर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/7a77e95cddbadf546e4883a9e92760af7f4d6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जिस स्टार की बात कर रहे हैं वे अपने चार्टबस्टर बॉलीवुड सॉन्ग्स से खूब पॉपुलर हुए हैं. उनके पिता एक ट्रेंड शास्त्रीय संगीतकार थे जो बचपन से ही पटना साहिब गुरुद्वारे में कीर्तन गाते थे. वहीं उनके भाई भी एक स्टार सिंगर हैं.
2/9
![ये स्टार कोई और नहीं बल्कि मीका सिंह हैं. बच्चे क्या बड़े क्या और बूढ़े क्या हर कोई मिका सिंह के गानों का फैन है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/022eaf328347bcc5cbdf10c815af43c839985.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये स्टार कोई और नहीं बल्कि मीका सिंह हैं. बच्चे क्या बड़े क्या और बूढ़े क्या हर कोई मिका सिंह के गानों का फैन है.
3/9
![45 वर्षीय मीका सिंह ने बॉलीवुड फिल्मों में कई हिट गाने गाए हैं. उन्हें फिल्मों में पहला बड़ा ब्रेक दिल में बजी गिटार से मिला था. इसके बाद जब वी मेट में उनका गाया गाना मौजा ही मौजा तो चार्टबस्टर पर महीनों तक टॉप पर रहा. आज भी शादियों या किसी अन्य फंक्शन में ये गाना बजते ही लोग थिरकने लगते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/7f66c8eac6d69d208f577fdb26df2876e79c0.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
45 वर्षीय मीका सिंह ने बॉलीवुड फिल्मों में कई हिट गाने गाए हैं. उन्हें फिल्मों में पहला बड़ा ब्रेक दिल में बजी गिटार से मिला था. इसके बाद जब वी मेट में उनका गाया गाना मौजा ही मौजा तो चार्टबस्टर पर महीनों तक टॉप पर रहा. आज भी शादियों या किसी अन्य फंक्शन में ये गाना बजते ही लोग थिरकने लगते हैं.
4/9
![मीका के सुपरहिट सॉन्ग्स में बामुलैजा, सुबह होने ना दे, लॉन्ग ड्राइव, 440 वॉल्ट छूने से तेरे और पुंगी सहित कई सॉन्ग शामिल हैं. मीका सिंह झलक दिखला जा 2 और इस जंगल से मुझे बचाओ का हिस्सा भी रहे हैं. बता दें कि जब से उनका सोलो सॉन्ग सावन में लग गई आग हिट हुआ, तब से मीका सिंह का करियर परवान चढ़ता चला गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/24763f3f873d5ec00bf20fdafe8374c1e7c19.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीका के सुपरहिट सॉन्ग्स में बामुलैजा, सुबह होने ना दे, लॉन्ग ड्राइव, 440 वॉल्ट छूने से तेरे और पुंगी सहित कई सॉन्ग शामिल हैं. मीका सिंह झलक दिखला जा 2 और इस जंगल से मुझे बचाओ का हिस्सा भी रहे हैं. बता दें कि जब से उनका सोलो सॉन्ग सावन में लग गई आग हिट हुआ, तब से मीका सिंह का करियर परवान चढ़ता चला गया था.
5/9
![तमाम सुपरहिट गाने गा चुके मीका सिंह लैविश लाइफ जीते हैं. वे कथित तौर पर हर गाने के लिए 20-22 लाख रुपये चार्ज करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/31e29b47053bad1402bcc1c0481d913a506f1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तमाम सुपरहिट गाने गा चुके मीका सिंह लैविश लाइफ जीते हैं. वे कथित तौर पर हर गाने के लिए 20-22 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
6/9
![हालांकि, जब मीका को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग बैश में परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया था, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने 10 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए 1.5 करोड़ रुपये फीस वसूली थी. बता दें कि सिंगर कीकथित तौर पर कुल नेटवर्थ 66 करोड़ रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/bcfb930207f745979882cdd496705ea33216b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि, जब मीका को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग बैश में परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया था, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने 10 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए 1.5 करोड़ रुपये फीस वसूली थी. बता दें कि सिंगर कीकथित तौर पर कुल नेटवर्थ 66 करोड़ रुपये है.
7/9
![मिका आज आलीशान लाइफ मेंटेंन करते हैं. उनके पास लग्जरी कारों के कलेक्शन के अलावा एक प्राइवेट आईलैंड भी है जिसमें एक झील, 7 नावें और 10 घोड़े हैं.सिंगर के पास एक प्राइवेट जेट भी है जिसका इस्तेमाल वह अक्सर वेकेशन के लिए करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/16b1359e67f1ef113e060cd96b5321b5380ae.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिका आज आलीशान लाइफ मेंटेंन करते हैं. उनके पास लग्जरी कारों के कलेक्शन के अलावा एक प्राइवेट आईलैंड भी है जिसमें एक झील, 7 नावें और 10 घोड़े हैं.सिंगर के पास एक प्राइवेट जेट भी है जिसका इस्तेमाल वह अक्सर वेकेशन के लिए करते हैं.
8/9
![वहीं अब रिपोर्ट्स की मानें तो मिका सिंह को बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए अप्रोच किया गया है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि मीका को इस सीजन में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/8928c20806a66d17c3d672dfd9a7afccb6d47.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं अब रिपोर्ट्स की मानें तो मिका सिंह को बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए अप्रोच किया गया है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि मीका को इस सीजन में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया गया है.
9/9
![सूत्र ने आगे कहा कि निर्माता शोबिज से 1 वेल सेटेल्ड कंटेस्टेंट चाह रहे हैं. पिछले साल, बिग बॉस ओटीटी 2 में एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर पूजा भट्ट नजर आई थीं. इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था. हालांकि अभी तक आफिशियली ये कंफर्म नहीं हुआ है कि मीका सिंह अनिल कपूर द्वारा होस्ट किया जाने वाले शो का हिस्सा होंगे या नहीं. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 21 जून को शुरू होने वाला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/ed150fd4759ac85c3fd67cfcf93c6b24cc705.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सूत्र ने आगे कहा कि निर्माता शोबिज से 1 वेल सेटेल्ड कंटेस्टेंट चाह रहे हैं. पिछले साल, बिग बॉस ओटीटी 2 में एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर पूजा भट्ट नजर आई थीं. इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था. हालांकि अभी तक आफिशियली ये कंफर्म नहीं हुआ है कि मीका सिंह अनिल कपूर द्वारा होस्ट किया जाने वाले शो का हिस्सा होंगे या नहीं. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 21 जून को शुरू होने वाला है.
Published at : 13 Jun 2024 02:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion