Bigg Boss OTT 3 से कमबैक करने जा रहीं ‘त्रिदेव’ की ये एक्ट्रेस, 30 साल से है इंडस्ट्री से दूर
हालांकि बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने अभी तक शो के कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम अनाउंस नहीं किए है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘त्रिदेव’ की एक्ट्रेस सोनम खान कॉन्ट्रोवर्शियल शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी हां त्रिदेव के आइकॉनिक डांस ट्रैक तिरछी टोपी वाले से खूब पॉपुलैरिटी बटोरने वाली सोनम से हिट रियलिटी शो के तीसरे सीज़न के लिए कॉन्टेक्ट किया गया है.
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स में से एक हो सकती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री तीन दशकों के अंतराल के बाद शोबिज में वापसी करने के लिए तैयार है. अगर ऐसा होता है तो एक्ट्रेस 1994 की फिल्म इंसानियत के बाद स्क्रीन पर वापसी करेंगी. हालांकि इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.
त्रिदेव के अलावा, सोनम ने अजूबा, विश्वात्मा और कई अन्य फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया था. हालांकि करियर के पीक पर उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी और स्विट्जरलैंड चली गईं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने त्रिदेव के निर्देशक राजीव राय से शादी की थी, लेकिन 2016 में दोनों अलग हो गए थे.
पिछले साल सोनम सालों बाद पब्लिकली नजर आई थीं. इसके बाद से ही एक्ट्रेस स्क्रीन पर कमबैक करने के लिए बात करती दिखी थीं.
बता दें कि सोनम खान का रियल नेम बख्तावर खान था. वे दिग्गज अभिनेता मुराद की पोती और रज़ा मुराद की भतीजी हैं. उन्हें यश चोपड़ा ने स्क्रीन नाम सोनम दिया था.
सोनम ने 15 साल की उम्र में तेलुगु फिल्म सम्राट से अभिनय की शुरुआत की, इसके बाद अगले साल विजय से बॉलीवुड में डेब्यू किया. 1989 में रिलीज हुई त्रिदेव से सोनम को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. अगले दो वर्षों में, वह क्रोध, अजूबा और विश्वात्मा सहित करीब 20 फिल्मों में दिखाई दीं.
1991 में उनकी मुलाकात निर्माता गुलशन राय के बेटे राजीव राय से हुई और उन्हें प्यार हो गया. उन्होंने उसी साल 18 साल की उम्र में राजीव के साथ शादी कर ली और इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.
सोनम और राजीव ने 1991 में शादी की और अगले साल उनका पहला बच्चा हुआ, उनके बेटे को ऑटिज्म था और बेटे के इलाज के लिए कपल को विदेश जाना पड़ा. हालांकि 2001 में, सोनम और राजीव अलग हो गए लेकिन शादीशुदा रहे. फिर 2016 में, 15 साल के सैपरेशन के बाद इस जोड़े ने मतभेदों का हवाला देते हुए तलाक ले लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -