एक्सप्लोरर
Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक की दूसरी वाइफ से जलती हैं पायल मलिक, खुद यूट्यूबर ने बिग बॉस के घर में खोला राज
Bigg Boss OTT 3: टीवी का सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 अब शुरू हो चुका है. जिसमें कई टीवी स्टार्स के साथ फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक भी अपनी दोनों पत्नियों के साथ शामिल हुए.
![Bigg Boss OTT 3: टीवी का सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 अब शुरू हो चुका है. जिसमें कई टीवी स्टार्स के साथ फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक भी अपनी दोनों पत्नियों के साथ शामिल हुए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/22/4fad2cf1423022ec9633d92e581726151719048283366276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूट्यूब की दुनिया पर राज करने के बाद अब अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में दाखिल हो चुके हैं. इस तिगड़ी को देखकर उनके फैंस भी काफी ज्यादा खुश है. लेकिन घर में जाने से पहले अरमान ने अनिल कपूर के सामने अपनी पहली पत्नी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
1/7
![दरअसल जब अरमान अपनी पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 के मंच पर पहुंचे तो अनिल कपूर से काफी मजेदार बातचीत की. इस दौरान यूट्यूबर ने पहले अपनी लव स्टोरी और ट्रोलिंग को लेकर भी बात की और फिर अनिल कपूर ने इस तिगड़ी के साथ एक दिलचस्प गेम भी खेला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/22/edc82393029631c61d137e10c870cab5de36a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल जब अरमान अपनी पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 के मंच पर पहुंचे तो अनिल कपूर से काफी मजेदार बातचीत की. इस दौरान यूट्यूबर ने पहले अपनी लव स्टोरी और ट्रोलिंग को लेकर भी बात की और फिर अनिल कपूर ने इस तिगड़ी के साथ एक दिलचस्प गेम भी खेला.
2/7
![अनिल कपूर ने अरमान मलिक को कई मजेदार सिचुएशन दी. जिसमें उन्हें ये बताना था कि उन चीजों में पायल बेहतर है या कृतिका मलिक. इसका जवाब अरमान को उन्हें किस करके देना था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/22/9eec17437bf2953be8b6c07ff1b9e9ab2f2bd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनिल कपूर ने अरमान मलिक को कई मजेदार सिचुएशन दी. जिसमें उन्हें ये बताना था कि उन चीजों में पायल बेहतर है या कृतिका मलिक. इसका जवाब अरमान को उन्हें किस करके देना था.
3/7
![जब अनिल कपूर ने पूछा कि वो दोनों में से किसकी ज्यादा सुनते हैं तो उन्होंने कृतिका किस किया. फिर जब ये पूछा गया कि रोमांटिक कौन हैं तो अरमान ने पायल को किस किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/22/ca45ed614bc399e3a7adabbb3aefd6cba82d7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब अनिल कपूर ने पूछा कि वो दोनों में से किसकी ज्यादा सुनते हैं तो उन्होंने कृतिका किस किया. फिर जब ये पूछा गया कि रोमांटिक कौन हैं तो अरमान ने पायल को किस किया.
4/7
![वहीं जब ये पूछा गया कि दोनों में से जलन किसे होती है तो अरमान ने पायल को किस किया और कहा कि ये बहुत ज्यादा जलती है और ये बात कृतिका को भी पता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/22/f7f02d7342e83320e8e4749891fd41b229f2c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं जब ये पूछा गया कि दोनों में से जलन किसे होती है तो अरमान ने पायल को किस किया और कहा कि ये बहुत ज्यादा जलती है और ये बात कृतिका को भी पता है.
5/7
![इसके अलावा जब अरमान से ये पूछा गया कि वो शो में किसे जीतते हुए देखना चाहते हैं तो इसके सवाल में भी अरमान ने कृतिका का नाम लिया और कहा कि ये ज्यादा भोली है इसलिए इसके चांस ज्यादा और पायल गुस्से वाली हैं तो शायद ना जीते.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/22/2e32a3da08603afb353808954b11f160e065d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा जब अरमान से ये पूछा गया कि वो शो में किसे जीतते हुए देखना चाहते हैं तो इसके सवाल में भी अरमान ने कृतिका का नाम लिया और कहा कि ये ज्यादा भोली है इसलिए इसके चांस ज्यादा और पायल गुस्से वाली हैं तो शायद ना जीते.
6/7
![वहीं अनिल कपूर के सामने अरमान ने ये भी बताया कि उन्होंने सिर्फ 6 दिन के अंदर ही पहली पत्नी पायल से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली. ऐसा ही कृतिका के वक्त हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/22/77450660415d74b92414a8897aed8d3707839.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं अनिल कपूर के सामने अरमान ने ये भी बताया कि उन्होंने सिर्फ 6 दिन के अंदर ही पहली पत्नी पायल से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली. ऐसा ही कृतिका के वक्त हुआ था.
7/7
![बता दें कि अरमान मलिक, पायल और कृतिका मलिक को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. इस तिगड़ी की फैन फॉलोइंग कई बड़े स्टार्स से भी ज्यादा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/22/4c3501ea6f596d81c39d9ff438b37295923c6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि अरमान मलिक, पायल और कृतिका मलिक को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. इस तिगड़ी की फैन फॉलोइंग कई बड़े स्टार्स से भी ज्यादा है.
Published at : 22 Jun 2024 03:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion