Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक की दूसरी वाइफ से जलती हैं पायल मलिक, खुद यूट्यूबर ने बिग बॉस के घर में खोला राज
दरअसल जब अरमान अपनी पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 के मंच पर पहुंचे तो अनिल कपूर से काफी मजेदार बातचीत की. इस दौरान यूट्यूबर ने पहले अपनी लव स्टोरी और ट्रोलिंग को लेकर भी बात की और फिर अनिल कपूर ने इस तिगड़ी के साथ एक दिलचस्प गेम भी खेला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनिल कपूर ने अरमान मलिक को कई मजेदार सिचुएशन दी. जिसमें उन्हें ये बताना था कि उन चीजों में पायल बेहतर है या कृतिका मलिक. इसका जवाब अरमान को उन्हें किस करके देना था.
जब अनिल कपूर ने पूछा कि वो दोनों में से किसकी ज्यादा सुनते हैं तो उन्होंने कृतिका किस किया. फिर जब ये पूछा गया कि रोमांटिक कौन हैं तो अरमान ने पायल को किस किया.
वहीं जब ये पूछा गया कि दोनों में से जलन किसे होती है तो अरमान ने पायल को किस किया और कहा कि ये बहुत ज्यादा जलती है और ये बात कृतिका को भी पता है.
इसके अलावा जब अरमान से ये पूछा गया कि वो शो में किसे जीतते हुए देखना चाहते हैं तो इसके सवाल में भी अरमान ने कृतिका का नाम लिया और कहा कि ये ज्यादा भोली है इसलिए इसके चांस ज्यादा और पायल गुस्से वाली हैं तो शायद ना जीते.
वहीं अनिल कपूर के सामने अरमान ने ये भी बताया कि उन्होंने सिर्फ 6 दिन के अंदर ही पहली पत्नी पायल से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली. ऐसा ही कृतिका के वक्त हुआ था.
बता दें कि अरमान मलिक, पायल और कृतिका मलिक को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. इस तिगड़ी की फैन फॉलोइंग कई बड़े स्टार्स से भी ज्यादा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -