एक्सप्लोरर
Bigg Boss OTT 3: सड़कों पर वड़ा पाव बेचकर रोजाना इतनी कमाई कर लेती हैं 'वड़ा पाव गर्ल', चंद्रिका दीक्षित ने खुद किया खुलासा, घरवाले भी हुए हैरान
Bigg Boss OTT 3: दिल्ली में वडा पाव बेचने वाली चंद्रिका दीक्षित अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है. 'वड़ा पाव गर्ल' इन दिनों अनिल कपूर के शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आ रही हैं.
![Bigg Boss OTT 3: दिल्ली में वडा पाव बेचने वाली चंद्रिका दीक्षित अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है. 'वड़ा पाव गर्ल' इन दिनों अनिल कपूर के शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आ रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/3479291b44f3d198e1f29cef46b4923b1719108083672618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित 'बिग बॉस ओटीटी 3' में आने के बाद सुर्खियों में छा गई है. हाल ही में बिग बॉस के घर के अंदर वड़ा पाव गर्ल' ने अपनी कमाई का खुलासा किया.
1/7
![21 जून को 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसे इस बार अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. इस शो में 'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित ने भी एंट्री ली. अनिल कपूर के शो में आने के बाद चंद्रिका काफी लाइमलाइट में बनी हुई हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
21 जून को 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसे इस बार अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. इस शो में 'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित ने भी एंट्री ली. अनिल कपूर के शो में आने के बाद चंद्रिका काफी लाइमलाइट में बनी हुई हैं.
2/7
!['बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में बातचीत के दौरान चंद्रिका दीक्षित ने अपनी रोजाना की कमाई का भी खुलासा किया. घर के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान गार्डन एरिया में बैठी चंद्रिका ने अपनी कमाई के बारे में बात की.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में बातचीत के दौरान चंद्रिका दीक्षित ने अपनी रोजाना की कमाई का भी खुलासा किया. घर के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान गार्डन एरिया में बैठी चंद्रिका ने अपनी कमाई के बारे में बात की.
3/7
!['वड़ा पाव गर्ल' ने खुलासा किया कि वह वड़ा पाव बेचकर रोजाना 40,000 रुपये कमाती हैं. इस खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया. इसी के साथ चंद्रिका उन नफरत करने वालों को जवाब देती हैं जो उन्हें ये कहकर ट्रोल करते हैं, 'उन्हें ये पसंद नहीं है कि मैं रोजाना 40,000 रुपये कमाती हूं.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/8d78ff89b6db00f92b43d0d494dbb479ec272.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'वड़ा पाव गर्ल' ने खुलासा किया कि वह वड़ा पाव बेचकर रोजाना 40,000 रुपये कमाती हैं. इस खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया. इसी के साथ चंद्रिका उन नफरत करने वालों को जवाब देती हैं जो उन्हें ये कहकर ट्रोल करते हैं, 'उन्हें ये पसंद नहीं है कि मैं रोजाना 40,000 रुपये कमाती हूं.'
4/7
![चंद्रिका दीक्षित ने घरवालों से आगे बातचीत करते हुए कहा कि, 'अरे यार मैं तो मेहनत कर रही हूं ना यार, तुम भी करो, मत नेटफ्लिक्स चलाओ, मत रहो फोन पर, बाहर निकलो, छोड़ो अपने बाप के पैसे को.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/7b2a78800b04cf3576d94cf160b2b7a971beb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चंद्रिका दीक्षित ने घरवालों से आगे बातचीत करते हुए कहा कि, 'अरे यार मैं तो मेहनत कर रही हूं ना यार, तुम भी करो, मत नेटफ्लिक्स चलाओ, मत रहो फोन पर, बाहर निकलो, छोड़ो अपने बाप के पैसे को.'
5/7
![चंद्रिका की कमाई के बारे में जानकर शिवानी कुमार भी हैरान रह गईं, जबकि सना मकबुल ने वायरल वड़ा पाव गर्ल का सपोर्ट किया और उन लोगों को बुरा कहा जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/1ef588bf4a02827ca26d6ac64efcfbb046140.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चंद्रिका की कमाई के बारे में जानकर शिवानी कुमार भी हैरान रह गईं, जबकि सना मकबुल ने वायरल वड़ा पाव गर्ल का सपोर्ट किया और उन लोगों को बुरा कहा जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
6/7
![घर में एंट्री करने से पहले वड़ा पाव गर्ल ने होस्ट अनिल कपूर के सामने अपने ऊपर लगाए गए कई आरोपों पर जवाब दिया. इससे पहले ईटाइम्स टीवी के साथ एक बातचीत में चंद्रिका ने खुलासा किया कि वह उन लोगों को दिखाना चाहती हैं जो सोचते हैं कि अब जब वह अपना खुद का बिजनेस चलाती हैं, तो उन्हें रानी की तरह घूमना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/1f8f469a2dce0d4f7901f4ace10e62b949571.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर में एंट्री करने से पहले वड़ा पाव गर्ल ने होस्ट अनिल कपूर के सामने अपने ऊपर लगाए गए कई आरोपों पर जवाब दिया. इससे पहले ईटाइम्स टीवी के साथ एक बातचीत में चंद्रिका ने खुलासा किया कि वह उन लोगों को दिखाना चाहती हैं जो सोचते हैं कि अब जब वह अपना खुद का बिजनेस चलाती हैं, तो उन्हें रानी की तरह घूमना चाहिए.
7/7
![उन्होंने कहा कि, 'चंद्रिका एक ऐसी व्यक्ति हैं जो काम करने से कभी नहीं कतरा सकती हैं मुश्किल, मेरे पति मुझसे कहते रहते हैं, तुम्हें कभी-कभी आराम भी करना चाहिए. काम करने से मुझे नहीं लगता मुझे कोई फर्क पड़ने वाला है. बस घूमती हूं, कहां दुकान पर आती होगी तो मैं हर किसी को बताना चाहती हूं कि आज तक मैं अपनी दुकानों के बर्तन साफ करती हूं और वड़ा पाव खुद बनाती हूं, काम से नहीं डरती मैं.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/aaba3a0c35710776efe633fceb17d546cce35.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा कि, 'चंद्रिका एक ऐसी व्यक्ति हैं जो काम करने से कभी नहीं कतरा सकती हैं मुश्किल, मेरे पति मुझसे कहते रहते हैं, तुम्हें कभी-कभी आराम भी करना चाहिए. काम करने से मुझे नहीं लगता मुझे कोई फर्क पड़ने वाला है. बस घूमती हूं, कहां दुकान पर आती होगी तो मैं हर किसी को बताना चाहती हूं कि आज तक मैं अपनी दुकानों के बर्तन साफ करती हूं और वड़ा पाव खुद बनाती हूं, काम से नहीं डरती मैं.'
Published at : 23 Jun 2024 08:16 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion