एक्सप्लोरर
फिल्म RRR में राम चरण को फाइट ट्रेनिंग दे चुका है Bigg Boss OTT 3 का ये कंटेस्टेंट, अब घर में मचा रहा धमाल
Guess Who: इस रिपोर्ट में हम आपको उस स्टार बॉक्सर से मिलवा रहे हैं. जिन्होंने सिर्फ रिंग ही नहीं बड़े पर्दे पर भी अपनी धाक जमाई है. क्या आपने पहचाना ?
![Guess Who: इस रिपोर्ट में हम आपको उस स्टार बॉक्सर से मिलवा रहे हैं. जिन्होंने सिर्फ रिंग ही नहीं बड़े पर्दे पर भी अपनी धाक जमाई है. क्या आपने पहचाना ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/41b1ab84ed68adf0e560b554d35a51e51719149976838276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हरियाणा का ये बॉक्सर इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में धमाल मचा रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये फिल्म ‘आरआरआर’ के राम चरण को फाइट तक सीखा चुके हैं. क्या अब आपने इन्हें पहचाना ?
1/7
![बात कर रहे हैं हरियाणवी बॉक्सर नीरज गोयत की, जो अब बिग बॉस के घर में धमाल करते दिखाई दे रहे हैं. बॉक्सिंग रिंग से लेकर फिल्मी पर्दे तक धमाल मचा चुका ये लड़का इस सीजन का डार्क हॉर्स माना जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/8cf34c16fee92edb7d92c3d5c9e51e4ddb21d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात कर रहे हैं हरियाणवी बॉक्सर नीरज गोयत की, जो अब बिग बॉस के घर में धमाल करते दिखाई दे रहे हैं. बॉक्सिंग रिंग से लेकर फिल्मी पर्दे तक धमाल मचा चुका ये लड़का इस सीजन का डार्क हॉर्स माना जा रहा है.
2/7
![शो में एंट्री के साथ ही उन्होंने अपने खुशमिजाज अंदाज से बाकी लोगों को प्रभावित करना भी शुरू कर दिया है. हालांकि नीरज का गेम घर के अंदर आगे कैसा रहेगा ये अभी देखना बाकी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/7bc682e1b9937f94237c5e37af26c3f50cf99.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शो में एंट्री के साथ ही उन्होंने अपने खुशमिजाज अंदाज से बाकी लोगों को प्रभावित करना भी शुरू कर दिया है. हालांकि नीरज का गेम घर के अंदर आगे कैसा रहेगा ये अभी देखना बाकी है.
3/7
![नीरज गोयत की बात करें तो वो एक प्रोफेशनल बॉक्सर होने के साथ साथ अच्छे ट्रेनर भी हैं. कई फिल्मों में वो बड़े स्टार्स को फाइट सीक्वेंस में मदद कर चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/9c45f45d3579a2058dd1a235e661789679391.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीरज गोयत की बात करें तो वो एक प्रोफेशनल बॉक्सर होने के साथ साथ अच्छे ट्रेनर भी हैं. कई फिल्मों में वो बड़े स्टार्स को फाइट सीक्वेंस में मदद कर चुके हैं.
4/7
![हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले हैं और साल 2008 में सबसे होनहार बॉक्सर का खिताब अपने नाम कर चुके हैं. फिल्मी करियर की बात करें तो नीरज ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मुक्काबाज’ में शुरुआत की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/ec6af34c852c2f2edf67ea307702be11775a3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले हैं और साल 2008 में सबसे होनहार बॉक्सर का खिताब अपने नाम कर चुके हैं. फिल्मी करियर की बात करें तो नीरज ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मुक्काबाज’ में शुरुआत की थी.
5/7
![इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘तूफान’ में भी एक बॉक्सर की भूमिका निभाई थी. साथ ही फिल्म RRR में भी नीरज गोयत ने काम किया था. इस फिल्म में नीरज ने सुपरस्टार रामचरण को कई फाइट सीक्वेंस में मदद भी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/c5b36f8a98d3822f5569f80bfbe0856056117.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘तूफान’ में भी एक बॉक्सर की भूमिका निभाई थी. साथ ही फिल्म RRR में भी नीरज गोयत ने काम किया था. इस फिल्म में नीरज ने सुपरस्टार रामचरण को कई फाइट सीक्वेंस में मदद भी की थी.
6/7
![नीरज यादव ने बिग बॉस विनर रहे एल्विश यादव को लेकर तीखा बयान भी दिया है. उनसे जब एक बातचीत के दौरान पूछा गया कि, ‘क्या आप भी एल्विश यादव की तरह घर के अंदर धूम मचाएंगे तो उन्होंने कहा था कि कौन एल्विश यादव मैं नहीं जानता.’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/46a34175d4f431dbeb3f498949c9349d81cd0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीरज यादव ने बिग बॉस विनर रहे एल्विश यादव को लेकर तीखा बयान भी दिया है. उनसे जब एक बातचीत के दौरान पूछा गया कि, ‘क्या आप भी एल्विश यादव की तरह घर के अंदर धूम मचाएंगे तो उन्होंने कहा था कि कौन एल्विश यादव मैं नहीं जानता.’
7/7
![उन्होंने आगे कहा था कि, ‘मैं ऐसे किसी शख्स को नहीं जानता जो देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाले बॉक्सर को नहीं जानता हो. दरअसल एक बार एल्विश यादव ने बॉक्सर विजेंद्र कुमार को पहचानने से इनकार कर दिया था.’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/cadb1aa47c42320ddebee461022ac6837ae03.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने आगे कहा था कि, ‘मैं ऐसे किसी शख्स को नहीं जानता जो देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाले बॉक्सर को नहीं जानता हो. दरअसल एक बार एल्विश यादव ने बॉक्सर विजेंद्र कुमार को पहचानने से इनकार कर दिया था.’
Published at : 23 Jun 2024 07:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion