‘मेरी दो गर्लफ्रेंड्स दिखाई, मुझे ड्राइवर दिखाया…’, ‘गली बॉय’ का रैपर नैजी की निजी जिंदगी पर हुआ असर, Bigg Boss में छलका दर्द
बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है. इसमें अभिनेत्री पोलोमी पोलो दास नैजी से पूछती नजर आ रही हैं, ‘गली बॉय फिल्म आप पर ही बनी थी क्या? मुझे बाद में किसी ने बताया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पर नैजी जवाब देते हैं, ‘हां, असल में वो फिल्म से बहुत सारे लोग जुड़े हुए हैं. वो प्योर हिप-हॉप कल्चर को दर्शाती है’.
‘इस फिल्म का मुख्य किरदार (मुराद अहमद) जो था वो मुझसे प्रेरित हुआ था. आफत गाना, मेरा जो पहला गाना था, जो वायरल हुआ था, ये गाने के माध्यम से ही उन्होंने मुझे ढूंढा था’.
नेजी ने आगे कहा, इस फिल्म से मुझे थोड़ा फायदा हुआ है, लेकिन नुकासन ज्यादा हुआ है.
नैजी बोले, उसमें मेरी दो-दो गर्लफ्रेंड दिखाई गई हैं, मुझे गरीब बताया गया है, जितना गरीब मैं था नहीं. मुझे ड्राइवर बताया गया है, क्योंकि मैं वो हूं नहीं, लेकिन जो भारतीय दर्शकों का दिमाग है ना तो सबको ऐसा लगता है कि नहीं यही नैजी भाई है.
उससे मेरी पर्सनल लाइफ पर थोड़ा फर्क पड़ा. तो, इससे मुझे थोड़ा फायदा हुआ लेकिन बहुत नुकसान भी हुआ.
नैजी ने कहा कि प्रोड्यूसर्स ने यह बताया था कि ये एक काल्पनिक कहानी है, इसके बाद भी दर्शकों का एक बड़ा वर्ग इसे मेरी कहानी मानता रहा. लोगों ने मुझे नेगेटिव तरीके से देखा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -